भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में EOW ने सरकारी क्लर्क के यहां छापामार कार्रवाई की है. टीम बुधवार सुबह 6 बजे स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ क्लर्क के बैरागढ़ स्थित आवास पर पहुंची. छापामारी कार्रवाई से घबरा उस सरकारी कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर EOW ने उस मकान को सील कर दिया है. आवास के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. फिलहाल कार्रवाई के दौरान 38 लाख रुपए कैश और 8 से ज्यादा प्रॉपर्टी के साथ अन्य कागजात भी मिले हैं.
क्लर्क के घर से 35 लाख का कैश बरामद जबलपुर में नगर निगम सब इंजीनियर के घर EOW की रेड, आय से 200 गुना ज्यादा संपत्ति मिलने का अनुमान, कार्रवाई जारी
क्लर्क ने खाया जहर:भोपाल के उपनगर बैरागढ़ के मिनी मार्केट में रहने वाले हीरो केसवानी (चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्लर्क) के घर EOW (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) ने छापा मारा. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की गई. टीम के पहुंचने पर कर्मचारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया था. हालांकि छापामार कार्रवाई के विरोध में हीरो केसवानी ने बाथरूम क्लीनर पी लिया था, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने स्वस्थ घोषित कर दिया था.
आधी रात तक जारी रही कार्रवाई: चिकित्सा शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी के घर डाले गए छापे में 85 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं इसके अलावा EOW को छापे के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी प्राप्त हुए हैं. ईओडब्ल्यू की सुबह से शुरू हुई छापामार कार्रवाई रात तक जारी रही. ईओडब्ल्यू ने अनुपातहीन संपत्ति की शिकायत के बाद बाबू के घर छापा मार कार्रवाई की थी.
क्या-क्या मिला छापामार कार्रवाई में:EOW ने बुधवार को सुबह चिकित्सा शिक्षा विभाग में उच्च श्रेणी लिपिक हीरो केसवानी के बैरागढ़ स्थित मकान पर छापा डाला था. ईओडब्ल्यू द्वारा सुबह से शुरू हुई छापामार कार्रवाई रात तक जारी रही कार्रवाई के दौरान EOW को हीरो केसवानी के घर से 85 लाख रुपए नगद प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा हीरो के शिवानी के घर से जमीनों के सौदों के अनुबंध से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. इस तरह आरोपी के पास लगभग 4 करोड रुपए की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं जिसका परीक्षण किया जा रहा है.
आलीशान मकान से ईओडब्ल्यू अधिकारी चौके:छापामार कार्रवाई के दौरान जब EOW के अधिकारी हीरो केसवानी के तीन मंजिला आलीशान मकान में दाखिल हुए तो भवन के इंटीरियर और सात सज्जा को देख वह भी आश्चर्यचकित रह गए. भवन के हरेक कमरे में पैनलिंग और बुड वर्क कराया गया है. छत पर आलीशान पेंटहाउस बनाया गया है. इस भवन की कीमत करीब 1.5 करोड़ आंकी गई है. जांच में पता चला है कि हीरो के स्वामी ने बैरागढ़ के आसपास विकसित हो रही कॉलोनियों में कई प्लॉट खरीदे हैं हीरो केसवानी ने अपनी नौकरी से लगभग ₹4000 महीने वेतन से शुरुआत की थी वर्तमान में उन्हें सातवें वेतनमान आयोग के उपरांत ₹50000 वेतन प्राप्त हो रहा है. हीरो केसवानी ने अधिकांश संपत्ति अपनी पत्नी के नाम खरीदी है तथा कई संपत्ति खरीद कर बेचे भी गई है जिसमें जीव सेवा संस्थान की बेशकीमती जमीन भी शामिल है आरोपी का बड़ा बेटा प्राइवेट नौकरी करता है तथा छोटा बेटा कुछ माह पूर्व सरकारी नौकरी में क्लर्क के पद पर पदस्थ हुआ है. आरोपी के घर से लाखों रुपए के सोने के जेवर खरीदने से संबंधित रसीदें भी प्राप्त हुई है आरोपी के घर तीन चार पहिया वाहन तथा एक एक्टिवा स्कूटर भी है.