भोपाल।हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सिमी का सदस्य बताने पर मध्यप्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के समर्थकों और कांग्रेस पार्षदों ने जहांगीराबाद थाने में विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ आवेदन दिया है. कांग्रेस नेताओं ने विधायक रामेश्वर शर्मा के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है.(Bhopal Congress Leader Protest) (Bhopal BJP MLA Rameshwar Sharma)
रामेश्वर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग: कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि, आरिफ मसूद के बयान पर पलटवार करते हुए रामेश्वर शर्मा ने उन्हें सिमी का सदस्य बताया था. इसी बात को लेकर कांग्रेस विधयाक पर लगाए गए आरोप को कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन देकर सिद्ध करने की बात कही है. साथ ही कार्यकर्ताओं ने विधायक रामेश्वर शर्मा पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह का इस मामले में कहाना है कि, आवेदन की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.