भोपाल। कलेक्शन का ऐसा अदभुत संग्रह करने वाले का नाम अमरजीत सिंह गांधी है, जो भोपाल जिले के बैरसिया नगर में कपड़ों की दुकान चलाते हैं. यह नगर शहर से करीब 50 किमी दूर स्थिति है. जब इन अलग-अलग कलेक्शन की जानकारी मिली तो ईटीवी भारत रिपोर्टर उनके घर पहुंचे और विस्तार से बातचीत की. सबसे पहले जाना कि कौन कौन से कलेक्शन है तो इसमें पता चला कि उनके पास 60 साल पुराने विवाह पत्रिका के करीब 800 नमूने हैं. वहीं, सिख धर्म के पवित्र प्रतीक चिन्ह ओंकार के 1800 से अधिक और अलग-अलग प्रकार के कलेक्शन हैं. इसके अलावा ताश की गड्डी में पाए जाने वाले जोकर कार्ड का कलेक्शन, तिरंगा, गुमनाम शहीद, माचिस, बॉलीवुड गीत, बियर बोतल के ढक्कन, अगरबत्ती आदि. उनका सपना है कि वे बच्चों के लिए स्कूलों में जाकर प्रदर्शनी लगाए और बच्चों को भी कलेक्शन की तरफ मोड़े. इन्हीं कलेक्शन में से एक ओंकार के लिए इन्हें एवरेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड नेपाल, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और उत्तर प्रदेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मिल चुका है. यह सभी रिकार्ड वर्ष 2016 में बने थे.
दादाजी के एक नोट से लगा शौक:अमरजीत सिंह गांधी जिस दुकान में कपड़े का कारोबार करते हैं, उसके पीछे ही इन्होंने एक कमरे में कलेक्शन का भंडार बना रखा है. अपने शौक को लेकर अमरजीत बताते हैं कि ''करीब 32 साल पहले इनके स्वर्गीय दादा दौलत सिंह गांधी ने उन्हें एक विदेशी नोट दिया था, बोले थे कि इसे संभालकर रखना, क्योंकि दूसरे देश का है. इसके बाद इन्हें नोट जमा करने का शौक लग गया और फिर तो यह अलग-अलग प्रकार के कलेक्शन करने लगे. इस काम में इनका पूरा परिवार सहयोग करता है. इनके भांजे-भांजी खूब मदद करते हैं. दोस्त और रिश्तेदार कहीं भी जाते हैं तो यूनिक कलेक्शन से जुड़ी चीजें इनके लिए लेकर आते हैं. इनका एक ही सपना है कि भोपाल के छोटे से बैरसिया नगर को दुनियाभर में जाना जाए.''
110 देशों के सिक्के और नोट: अमरजीत के पास दुनिया के लगभग 110 देशों के नोट और सिक्के जमा हैं. यहां तक कि भारत के हर सन में बनने वाले नोट डिजाइन के हिसाब कलेक्ट किए हैं. इसमें दोस्त, परिवार और रिश्तेदार मदद करते हैं. जहां भी घूमने जाते हैं, वहां से नोट लेकर आते हैं. ऐसे करीब 40 से 50 लोग हैं.
1000 से अधिक मैच बॉक्स का कलेक्शन:अमरजीत सिंह गांधी के पास 1000 से ज्यादा मैच बॉक्स का कलेक्शन है. लोगों ने मेट्रो माचिस को एक या दाे कलर में देखा होगा, लेकिन इनके पास 6 कलर सिर्फ इसी ब्रांड के हैं, इन पर स्लोगन है, फिल्मों के सेट हैं. फ्री माचिस का भी कलेक्शन है.
5 फीट से लेकर 19 इंच की अगरबत्ती:इनके पास अगरबत्ती के खाली रैपर का अदभुत कलेक्शन है. एक हजार से अधिक खाली रैपर हैं इनके पास. इसमें 5 फीट से 19 इंच तक के रैपर हैं. इसमें अगरबत्ती का नाम भी 19 इंच है. कुछ अगरबत्ती के रैपर तो ऐसे हैं कि कई साल बीतने के बाद भी खुशबु बरकरार है.
तिरंगे और गुमनाम शहीद:1100 प्रकार के अलग अलग तिरेंगे इनके संग्रहालय में मौजूद हैं. इनमें न्यूज पेपर की कटिंग भी है. वहीं, गुमनाम जननायक की तस्वीरें भी हैं. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 तक के प्रमुख सेनानियों के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन 1200 गुमनाम सेनानायकों के बारे में भी इनके पास कलेक्शन है. ऐसे 1200 लोगों का डाटा 37 सीडी में इनके पास मौजूद है.