दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भोपाल के कलेक्शन मैन! अमरजीत के पास मौजूद हैं 1800 ओंकार के चिन्ह, 1200 गुमनाम शहीदों का डाटा, बना डाला अनूठा म्यूजियम - Amarjit has 12 types of collection

देश और दुनिया में कई प्रकार के कलेक्शन (Collection) करने वालों के बारे में सुना, पढ़ा और देखा होगा. लेकिन ईटीवी भारत ला रहा है एक ऐसे शख्स की कहानी, जिनके द्वारा 12 से अधिक प्रकार का कलेक्शन किया और तीन वर्ल्ड रिकार्ड बनाए. इसमें सिख धर्म के प्रतीक एक ओंकार के 1800 चिन्ह, 110 देशों के नोट और सिक्के, 1200 गुमनाम शहीदों का डाटा और अमिताभ बच्चन की फैमिली से जुड़ी हर तारीख का नोट इनके कलेक्शन में मौजूद है. लोग इन्हें कलेक्शन मेन (Collection Man) कहकर पुकारते हैं.

Bhopal Collection Man
कलेक्शन मैन अमरजीत सिंह

By

Published : May 17, 2023, 7:41 AM IST

Updated : May 17, 2023, 1:12 PM IST

अमरजीत सिंह ने बनाया अनूठा म्यूजियम

भोपाल। कलेक्शन का ऐसा अदभुत संग्रह करने वाले का नाम अमरजीत सिंह गांधी है, जो भोपाल जिले के बैरसिया नगर में कपड़ों की दुकान चलाते हैं. यह नगर शहर से करीब 50 किमी दूर स्थिति है. जब इन अलग-अलग कलेक्शन की जानकारी मिली तो ईटीवी भारत रिपोर्टर उनके घर पहुंचे और विस्तार से बातचीत की. सबसे पहले जाना कि कौन कौन से कलेक्शन है तो इसमें पता चला कि उनके पास 60 साल पुराने विवाह पत्रिका के करीब 800 नमूने हैं. वहीं, सिख धर्म के पवित्र प्रतीक चिन्ह ओंकार के 1800 से अधिक और अलग-अलग प्रकार के कलेक्शन हैं. इसके अलावा ताश की गड्‌डी में पाए जाने वाले जोकर कार्ड का कलेक्शन, तिरंगा, गुमनाम शहीद, माचिस, बॉलीवुड गीत, बियर बोतल के ढक्कन, अगरबत्ती आदि. उनका सपना है कि वे बच्चों के लिए स्कूलों में जाकर प्रदर्शनी लगाए और बच्चों को भी कलेक्शन की तरफ मोड़े. इन्हीं कलेक्शन में से एक ओंकार के लिए इन्हें एवरेस्ट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड नेपाल, इंडिया स्टार बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड और उत्तर प्रदेश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मिल चुका है. यह सभी रिकार्ड वर्ष 2016 में बने थे.

कलेक्शन मैन अमरजीत सिंह

दादाजी के एक नोट से लगा शौक:अमरजीत सिंह गांधी जिस दुकान में कपड़े का कारोबार करते हैं, उसके पीछे ही इन्होंने एक कमरे में कलेक्शन का भंडार बना रखा है. अपने शौक को लेकर अमरजीत बताते हैं कि ''करीब 32 साल पहले इनके स्वर्गीय दादा दौलत सिंह गांधी ने उन्हें एक विदेशी नोट दिया था, बोले थे कि इसे संभालकर रखना, क्योंकि दूसरे देश का है. इसके बाद इन्हें नोट जमा करने का शौक लग गया और फिर तो यह अलग-अलग प्रकार के कलेक्शन करने लगे. इस काम में इनका पूरा परिवार सहयोग करता है. इनके भांजे-भांजी खूब मदद करते हैं. दोस्त और रिश्तेदार कहीं भी जाते हैं तो यूनिक कलेक्शन से जुड़ी चीजें इनके लिए लेकर आते हैं. इनका एक ही सपना है कि भोपाल के छोटे से बैरसिया नगर को दुनियाभर में जाना जाए.''

भोपाल के अमरजीत ने बनाया म्यूजियम

110 देशों के सिक्के और नोट: अमरजीत के पास दुनिया के लगभग 110 देशों के नोट और सिक्के जमा हैं. यहां तक कि भारत के हर सन में बनने वाले नोट डिजाइन के हिसाब कलेक्ट किए हैं. इसमें दोस्त, परिवार और रिश्तेदार मदद करते हैं. जहां भी घूमने जाते हैं, वहां से नोट लेकर आते हैं. ऐसे करीब 40 से 50 लोग हैं.

1000 से अधिक मैच बॉक्स का कलेक्शन:अमरजीत सिंह गांधी के पास 1000 से ज्यादा मैच बॉक्स का कलेक्शन है. लोगों ने मेट्रो माचिस को एक या दाे कलर में देखा होगा, लेकिन इनके पास 6 कलर सिर्फ इसी ब्रांड के हैं, इन पर स्लोगन है, फिल्मों के सेट हैं. फ्री माचिस का भी कलेक्शन है.

5 फीट से लेकर 19 इंच की अगरबत्ती:इनके पास अगरबत्ती के खाली रैपर का अदभुत कलेक्शन है. एक हजार से अधिक खाली रैपर हैं इनके पास. इसमें 5 फीट से 19 इंच तक के रैपर हैं. इसमें अगरबत्ती का नाम भी 19 इंच है. कुछ अगरबत्ती के रैपर तो ऐसे हैं कि कई साल बीतने के बाद भी खुशबु बरकरार है.

तिरंगे और गुमनाम शहीद:1100 प्रकार के अलग अलग तिरेंगे इनके संग्रहालय में मौजूद हैं. इनमें न्यूज पेपर की कटिंग भी है. वहीं, गुमनाम जननायक की तस्वीरें भी हैं. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर 1947 तक के प्रमुख सेनानियों के बारे में सभी जानते हैं, लेकिन 1200 गुमनाम सेनानायकों के बारे में भी इनके पास कलेक्शन है. ऐसे 1200 लोगों का डाटा 37 सीडी में इनके पास मौजूद है.

फैशन डिजाइनिंग का हब बनता इंदौर, देशभर के फैशन डिजाइनर कर रहे MP की ओर रुख

Mango Museum Jabalpur: दुनिया का अनूठा मैंगो म्यूजियम, जहां के आम हैं बेहद खास! देखें दुर्लभ प्रजाति के सबसे महंगी आम की किस्में

Satna: किसान रामलोटन के पास 13 प्रकार की लौकियों सहित 250 से अधिक औषधीय पौधों का अनुपम संग्रह, पीएम मोदी भी कर चुके हैं सराहना

हाथ से लिखे से लेकर प्रिंटिंग वाले शादी कार्ड:कलेक्शन में 60 साल पुराने हस्तलिखित शादी के कार्ड हैं तो वहीं आधुनिक प्रिंटिंग मशीन के भी कार्ड हैं. ऐसे 12000 से अधिक 60 साल पुराने शादी के कार्ड मौजूद हैं. इसके अलावा अब फिल्मों की जानकारी वाली 3 भाषाओं में प्रकाशित होने वाली बुकलेट भी हैं. बॉलीवुड के उदय से लेकर अब तक के सभी गानों के संग्रह है. इसमें पुस्तकें, कैसेट, सीडी, रिकार्डर आदि शामिल हैं.

बच्चन परिवार का खास संग्रह:अमिताभ बच्चन के परिवार के सभी सदस्य यानी इनके पिता हरिवंश राय बच्चन से लेकर आराध्या तक के जन्मदिन और सभी के विवाह वर्षगांठ की तारीख वाले नोट, इनके खास फोटोस, अमिताभ बच्चन के 1000 से अधिक फोटो, नोट, एड की डिटेल आदि मौजूद है. अमिताभ बच्चन द्वारा लिखे गए रिटर्न लेटर की कॉपी है. इनकी दीवानगी से अमिताभ बच्चन भी वाकिफ हैं.

ताश जोकर्स:अमरजीत सिंह गांधी के कलेक्शन में एक खास तरह का कलेक्शन ताश की गड्‌डी में निकलने वाले जोकर्स का भी है. लगभग 1000 से अधिक जोकर्स वाले पत्ते मौजूद हैं. वहीं, बियर बोतल के 200 से अधिक यूनिक ढक्कन हैं.

Last Updated : May 17, 2023, 1:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details