भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश सहित कई सौगातें दिए जाने का ऐलान किया है. अभी तक पुलिसकर्मियों को 18 रुपए प्रतिमाह की दर से साइकिल भत्ता दिया जाता था. अब सीएम ने पुलिसकर्मियों को पंद्रह लीटर पेट्रोल के लिए प्रतिमाह भत्ता दिए जाने की घोषणा की है. इस सौगात के बाद से पुलिस विभाग में खुशी की लहर है.
सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम: सीएम शिवराज नेपुलिसकिर्मयों का पौष्टिक आहार भत्ता बढ़ाकर एक हजार किया गया है. ड्यूटी के दौरान मिलने वाले भोजन की राशि 70 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए और वर्दी भत्ता पांच हजार रुपए किया गया है. मुख्यमंत्री ने यह ऐलान सीएम हाउस में आयोजित पुलिस परिवार समागम में किया है. इस कार्यक्रम में आरक्षक से लेकर आला अफसरों तक बुलाया गया.
सीएम की प्रमुख घोषणाएं
- सभी पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर तक के बिना सरकारी वाहन वालों को 15 लीटर पेट्रोल भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा.
- पौष्टिक आहार भत्ता एक हजार रुपए प्रतिमाह किया जाएगा.
- आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक का वर्दी भत्ता प्रतिवर्ष 5 हजार रुपए किया जाएगा.
- राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को पांचवां वेतनमान (8900 ग्रेड- पे) दिया जाएगा.
- निःशुल्क भोजन भत्ता की दर 100 रुपए प्रतिदिन की जाएगी.
- 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुलिसकर्मियों का निःशुल्क मेडिकल चेकअप किया जाएगा.
- सभी पुलिसकर्मियों को रोटेशन से साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा.
- पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जाएंगे.