भोपाल।मध्य प्रदेश में राजनीति में एक दूसरे के घुर विरोधी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भोपाल स्टेट हैंगर पर मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है. दोनों की मुलाकात उस वक्त हुई जब दिवंगत नेता शरद यादव का पार्थिव शरीर दिल्ली से भोपाल आया. ये दोनों नेता देह का इंतजार कर रहे थे. विमान को आने में समय था तो धूप का आनंद लेने दोनों कुर्सी लेकर बैठ गए. हालांकि सीएम शिवराज और कांग्रेस राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह के बीच रिश्ते बहुत अच्छे हैं, लेकिन सियासत में एक दूसरे के खिलाफ बाण छोड़ते रहते हैं.
शिवराज, कमलनाथ की भी हुई थी मुलाकात:सालभर पहले शिवराज और कमलनाथ के बीच स्टेट हैंगर पर मुलाकात हुई थी. शिवराज सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्टेट हैंगर पहुंचे थे. इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से भोपाल लौटे थे. इसी दौरान दोनों की स्टेट हैंगर पर 20 मिनट से अधिक समय तक की बातचीत हुई थी. ये जो वक्त था एक तरफ जहां एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक दिन पहले मुलाकात का समय देने के बाद सीएम शिवराज ने उनको मिलने से इंकार कर दिया था, तो वहीं कमलनाथ से उनकी मुलाकात चर्चा का विषय रही थी. हालांकि माना जाता है कि कमलनाथ और शिवराज की दोस्ती अभी भी कायम है, लेकिन दिग्विजय सिंह और शिवराज राज के बीच उतनी तगड़ी दोस्ती नहीं है. कार्यकर्ताओं ने दोनों के बीच हुई मुलाकात को मोबाइल में कैद कर लिया है. राजनीतिक गलियारों में इन नेताओं की ये तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गई है.