भदोही:भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का वाराणसी के एक होटल में शव मिला था. संदिग्ध हालात में आकांक्षा की मौत के मामले में परिजनों का बयान सामने आया था. आकांक्षा की मां ने भोजपुरी के सिंगर समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर सारनाथ थाने में दी थी और जांच कर न्याय की मांग की थी. सोमवार रात आकांक्षा दुबे के घर भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह पहुंचे. उन्होंने आकांक्षा की मां से मुलाकात की और दुख जताते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई.
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मूल रूप से भदोही जिले के बरदहा गांव की रहनी वाली थीं. उन्होंने पैतृक घर से ही कक्षा 7 तक की पढ़ाई एक निजी स्कूल में पूरी की. इसके बाद वह अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गई थीं. आकांक्षा दो भाइयों में एकलौती बहन थीं. करीब दस वर्ष पहले वह अपने परिवार के साथ मुंबई चली गई थीं. उनके पिता मुंबई में फ्लोर मिल चलाते हैं, जबकि मां गृहणी हैं. आकांक्षा की मौत के बाद कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. इसको लेकर आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने पुलिस की कार्यवाही पर भी संदिग्धता जताते हुए मुख्यमंत्री योगी से मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग की है. कहा है कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती. वह बहुत तेज और व्यावहारिक थी. लेकिन, उसके साथ किसी ने गलत किया है तो दोषी को सजा मिलनी चाहिए.