पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में पावर स्टार के रुप में चर्चित पवन सिंह (Bhojpuri Super Star Pawan Singh) गुरुवार को आरा के फैमली कोर्ट पहुंचे. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh wife Jyoti Singh) भी कोर्ट में मौजूद थी. बताया जाता है कि करीब 20 से 25 मिनट तक कोर्ट में दोनों ने अपनी बात रखी. पवन सिंह के वकील के मुताबिक, पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने एक दूसरे के साथ रहने से मना कर दिया.
'तलाक चाहिए, ज्योति के साथ नहीं रहना' :बताया जाता है कि आरा फैमिली कोर्ट में आज तलाक की अर्जी (Pawan Singh And Jyoti Singh Divorce Case) पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बंद कमरे में करीब 20 से 25 मिनट जज ने दोनों से बात की. इस दौरान जज ने दोनों को तलाक से पहले समझने और जानने के लिए थोड़ा वक्त देने की बात कही. लेकिन दोनों तलाक पर अड़े रहे. पवन सिंह के वकील के मुताबिक, पवन सिंह ने जज के सामने ज्योति सिंह के साथ रहने से इंकार कर दिया. वहीं ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह के साथ न रहने की बात कहते हुए तलाक की मांग की.
जज ने कहा, 'कुछ दिन का लीजिये समय' :इसके बाद जज ने पवन सिंह (Pawan Singh in Arrah Court) और ज्योति सिंह दोनों की बात सुनते हुए दोनों को आपस में समझने जानने के लिए कुछ दिनों का वक्त दिया. जज ने दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष साथ रहने को लेकर नहीं माने. इसके बाद फैमिली कोर्ट के जज ने कोई तारीख फिलहाल नहीं दी और दोनों को करीब 25 मिनट तक सुनने के बाद वापस लौटा दिया.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने दी तलाक की अर्जी, ज्योति पहुंचीं आरा फैमिली कोर्ट
पवन सिंह को देखने के लिए उमड़ी भीड़ : वहीं, बलिया से आये ज्योति सिंह के स्थानीय वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान आज हुई बातचीत के बारे में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर दिया. पवन सिंह के वकील ने बताया कि दोनों की बात सुन फैमिली कोर्ट के जज ने दोनों को कुछ दिनों का समय देते हुए वन टाइम सेटलमेंट और उसके बाद तलाक लेने की बात कही. इस बीच, भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के आरा कोर्ट में हाजिर होने की सूचना पर अदालत के भीतर लोगों की काफी भीड़ लगी रही.