दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज लगा पुलिस के हाथ, अब शक के घेरे में आए ये लोग - भोजपुरी गायक समर सिंह

भोजपुरी स्टार आकांक्षा दुबे की मर्डर मिस्ट्री गहराती ही जा रही है. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में लगी है. वहीं, इसी बीच पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा, जो घटना से पहले का है.

आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज

By

Published : Apr 2, 2023, 10:00 AM IST

आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का सीसीटीवी फुटेज

वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत ने हर किसी को झंकझोकर कर रख दिया. पुलिस हर एंगल से इस हाईप्रोफाइल केस की जांच कर रही है. इस बीच आकांक्षा की मौत से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसके आधार पर पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. वहीं, आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे बेटी की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रही हैं.

बता दें कि इस मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह सहित दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. शनिवार दोपहर को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस के बाहर से ही आकांक्षा दुबे की मां ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने उस रात वाराणसी के लहरतारा इलाके में पार्टी ऑर्गेनाइज की थी. इसमें उसकी पत्नी के कहने पर ही आकांक्षा पार्टी में पहुंची थी. इसका फुटेज सामने आया है. 25 मार्च की रात के इस वीडियो में आकांक्षा दुबे इस व्यक्ति और उसकी पत्नी और कुछ अन्य लोगों के साथ क्लब में पार्टी करते हुए दिखाई दे रही है. आकांक्षा वीडियों में डांस करती नजर आ रही है.

इस वीडियो के सामने आने के बाद से आकांक्षा दुबे मर्डर मिस्ट्री में कुछ और लोगों के शामिल होने की भी आशंका है. 25 मार्च की रात पार्टी में जो लोग आकांक्षा के साथ दिख रहे हैं, उनमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. जबकि, रविवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वीडियो में आकांक्षा को होटल तक छोड़ने वाले संदीप सिंह से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है. खबर है कि पुलिस संदीप से फिर से पूछताछ की तैयारी कर रही है. उधर, समर सिंह की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें:36 साल पुराने मलियाना कांड में 40 आरोपी साक्ष्यों के अभाव में बरी, 72 लोगों की गई थी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details