वाराणसी:भोजपुरी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली अक्षरा सिंह जल्द ही नई फिल्म में आने वाली हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशन को लेकर वह जितनी एक्टिव हैं, उतनी ही ज्यादा वह सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने जिम एक्सरसाइज का एक वीडियो साझा किया है. इसमें वह जिम में जमकर पसीना बहाती दिखाई दे रहीं हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "Belive in yourself".
तेजी से बढ़ रही फैन फॉलोइंग :दरअसल, भोजपुरी क्वीन के नाम से फेमस अक्षरा सिंह अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देती हैं. अक्षरा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. अक्षरा सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. जिनके लिए अक्षरा सिंह हर रोज नए-नए वीडियो अपलोड करते हैं. अपने फिल्म के प्रमोशन से लेकर अपने रूटीन वीडियो भी अक्षरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने जिम वर्कआउट का वीडियो भी अपलोड किया है. जिसमें वह जमकर पसीना बहा रही हैं. अपने आप को फिट रखने के लिए अक्षरा सिंह की एक्सरसाइज टिप्स भी लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही हैं.