वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले के बाद अब तक आरोपी भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह सहित किसी अन्य की गिरफ्तारी 8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी है. इन सबके बीच आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने आकांक्षा दुबे मौत प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की अपील की है. वहीं, शशांक शेखर त्रिपाठी की तरफ से पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में शहर में पुलिस की भूमिका को भी संदेह के दायरे में खड़ा करने का काम मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी कर रहे हैं.
बता दें कि भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की डेड बॉडी 25 मार्च को वाराणसी के एक होटल में सारनाथ क्षेत्र में मिली थी. फंदे से लटकी हुई बॉडी को देखकर पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानते हुए सुसाइड प्रकरण की जांच शुरू की. लेकिन, दो दिन बाद ही मामले में नया मोड़ आया और आकांक्षा की मां मधु दुबे और चाचा मुन्ना दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह सहित उनके भाई संजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए आकांक्षा को परेशान करने और प्रताड़ित करते हुए सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाकर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद एफआइआर तो दर्ज हो गई. लेकिन, आज तक समर सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई.
हालांकि, पुलिस अब तक सिर्फ कार्रवाई की बात करते हुए उसकी खोजबीन के लिए टीम बनाकर छापेमारी जारी होने की बात कह रही है. जल्द ही समर सिंह परिणाम भी घोषित हो सकता है, यह बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है. लेकिन, अब तक गिरफ्तारी न होना कहीं न कहीं कई सवाल भी खड़े कर रहा है. इन सब के बीच 2 सीसीटीवी फुटेज भी सामने आने के बाद आकांक्षा दुबे मौत मामले में कई चीजें सवाल के दायरे में हैं.