ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने के 27 घंटे बाद तलाशी और बचाव अभियान जारी है. हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार सुबह 18 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में शनिवार अपराह्न करीब पौने दो बजे ढही इमारत के मलबे में अब भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है.
नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि सुनील पीसा (38) नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब आठ बजे मलबे से निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल (आईजीएम) अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस घटना में घायल होने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. वहीं रविवार को ही दो शव निकाले गए, इनमें मृतकों की पहचान प्रवीण चौधरी (22) और महिला त्रिवेणी यादव (40) के रूप में हुई है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और शनिवार देर रात भिवंडी के आईजीए) अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद दुर्घटनास्थल का दौरा किया. भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.