दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhiwandi building collapse: अब तक छह लोगों की मौत, 18 घंटे बाद एक व्यक्ति को निकाला गया, बचाव अभियान जारी - भिवंडी

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने से से अब तक छह लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया है. 18 घंटे बाद रविवार सुबह 38 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया.

Bhiwandi building collapse
भिवंडी इमारत हादसा

By

Published : Apr 30, 2023, 8:06 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 6:19 PM IST

एनडीआरएफ की टीम ने 18 घंटे बाद एक व्यक्ति को जिंदा बचाया.

ठाणे:महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में तीन मंजिला इमारत गिरने के 27 घंटे बाद तलाशी और बचाव अभियान जारी है. हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार सुबह 18 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वलपाड़ा स्थित वर्धमान कंपाउंड में शनिवार अपराह्न करीब पौने दो बजे ढही इमारत के मलबे में अब भी नौ लोगों के फंसे होने की आशंका है.

नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मदन बल्लाल ने बताया कि सुनील पीसा (38) नाम के एक व्यक्ति को रविवार सुबह करीब आठ बजे मलबे से निकाला गया और उसे भिवंडी के इंदिरा गांधी अस्पताल (आईजीएम) अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस घटना में घायल होने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. वहीं रविवार को ही दो शव निकाले गए, इनमें मृतकों की पहचान प्रवीण चौधरी (22) और महिला त्रिवेणी यादव (40) के रूप में हुई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को 'अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और शनिवार देर रात भिवंडी के आईजीए) अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद दुर्घटनास्थल का दौरा किया. भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि इमारत के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर भूतल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि गोदाम में सामान लाने और वहां से सामान ले जाने के लिए आए एक कंटेनर व दो टेंपो भी मलबे में दब गए.

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, 10 घायल

ठाणे महानगरपालिका (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. शिंदे ने रात में घटनास्थल का दौरा भी किया. एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे खोज और बचाव अभियान में शामिल सभी एजेंसियों के बीच उचित समन्वय सुनिश्चित करें.

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Apr 30, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details