भिंड।जिले के मेहगांव में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते पचेरा गांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार ने गांव के 3 लोगों को दिन दहाड़े घेर कर गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह है मामला:मेहगांव में पूर्व सरपंच और उनके परिवार पर सारे आम गांव के 3 लोगों को गोली मारने का आरोप लगा है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भिंड के पचेरा गांव में हाल ही हुए पंचायत चुनाव में गांव के पूर्व सरपंच बंटी उर्फ निशांत त्यागी और उनके विरोधी आमने सामने थे. हो चुके चुनाव के दौरान सीट आरक्षित थी. ऐसे में दोनों ही पक्ष अपने व्यवहारिक सरपंच प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे थे. जिसमें हाकिम गोलू और पिंकु त्यागी ने पूर्व सरपंच बंटी के प्रत्याशी को हरा दिया था.
शनिवार को भी हुआ था दोनों पक्षों में विवाद:चुनाव में हुई हार की बात को लेकर दोनों ही पक्ष में रंजिश और गहरी हो गई. इसका नतीजा यह हुआ कि पहले शनिवार को दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिर रविवार की सुबह पूर्व सरपंच निशांत त्यागी और उनके परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों ने मिलकर खेत पर जा रहे हाकिम, गोलू और पिंकु को घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हैं.