दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhind Shootout News बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष, बीच चौराहे पर चली गोलियां, एक की मौत - Bloody conflict in children dispute

भिंड के इमामबाड़ा इलाके में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, इस दौरान एक पक्ष ने मामूली विवाद पर दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में एक अधेड़ की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं पीड़ित परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (Bhind Shootout News) (Bhind Bloody conflict)

Bhind Bloody conflict
भिंड दो पक्षों में विवाद में फायरिंग

By

Published : Aug 10, 2022, 11:09 PM IST

भिंड।शहर में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब इमामबाड़ा इलाके में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इस घटना में एक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, वहीं परिवार के 3 अन्य सदस्य इस घटना में घायल हुए हैं. (Bhind Shootout News) (Bhind Bloody conflict)

भिंड बच्चों के विवाद में खूनी संघर्ष

छोटी सी बात पर भड़का विवाद:यह घटना दोपहर करीब 3 बजे घटित हुई, जब आरोपी शबाब के बच्चे बाहर खड़े थे. इसी बीच पीड़ित परिवार के बेटे ने दूसरे पक्ष के बच्चों में थप्पड़ मार दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और आरोपियों ने पीड़ित परिवार के बेटे को पीटना शुरू कर दिया. पीड़ित पक्ष के कहने पर भी आरोपी नहीं रुके, इस घटना में पीड़ित परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. कुछ ही देर में आरोपी पक्ष लड़के की जान लेने पर आमादा हो गए, बाद में अचानक शबाब और उसका भाई आरिफ घर से अवैध देसी कट्टे उठा लाए और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी, जिससे परिवार के 2 सदस्य बंदूक की गोली लगने से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित पक्ष का बेटा मंदबुद्धि है.

चौक पर घेराबंदी कर मारी गोली:पीड़ित परिजन का यह भी आरोप है कि, "आरिफ और शबाब के घर अवैध हथियारों का कारोबार होता है, वहीं से ये लोग कट्टे लेकर आए थे. मारपीट कते बाद बेटा और गोली लगने से हमारे परिवार के 2 लोग घायल हो गए, इसके अलावा परिवार का ही एक और व्यक्ति घर का सामान खरीदने गए गया था, जहां आरोपियों ने उसको चौक पर घेर कर सरेराह गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अब इस हत्या के बाद आरोपी घर से फरार हैं."

Bhind Conflict: पुरानी रंजिश में चले लाठी फरसे और गोलियां, खूनी संघर्ष में एक को लगी गोली दूसरा फरसे से घायल

मामले में जांच में जुटी पुलिस:घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है. इधर पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details