भिंड :मध्य प्रदेश में E-Commerce कंपनी ASSL Amazon की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. ऑनलाइन मेरिजुआना तस्करी(Online Marijuana Smuggling) मामले में घिरती अमेजन कंपनी को अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच में सहयोग करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि एमपी में ऐसे क्राइम बर्दाश्त नहीं करेंगे. किसी ऑनलाइन मार्केटप्लेस साइट पर NDPS एक्ट की धारा-38 के तहत मामला दर्ज होने का देश में यह पहला मामला है. जहां मध्य प्रदेश के भिंड जिले में ASSL Amazon के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया गया है.
Amazon द्वारा आंध्र प्रदेश से देश के अलग-अलग राज्यों में ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से कड़ी पत्ता के नाम पर मेरिजुआना (गांजा) तस्करी का खुलासा हुआ था, जिसमें कंपनी की संलिप्तता पाई गई. मामले में भिंड पुलिस ने कंपनी के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया है. इस सम्बंध में अब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है. चेतावनी भरे लहजे में उनका कहना है कि कंपनी को 4 महीने पहले भी चेतावनी दी गई थी. लेकिन अब कम्पनी जांच में सहयोग करे.
4 महीने पहले दी थी चेतावनी : गृह मंत्री
मीडिया से चर्चा के दौरान गृह मंत्री (Narottam Mishra) ने कहा, 'ये कार्रवाई हमने Amazon पर ऐसे ही नहीं की है, उन्हें 4 महीने पहले चेतावनी दी गई थी. लेकिन चेतावनी के बाद भी उनकी समझ में नहीं आया, हो सकता है Amazon बड़ी कंपनी होगी, लेकिन उसे सरकार का सहयोग करना चाहिए, इतना भी बड़ा नहीं होना चाहिए कि बाकी सब छोटा नजर आने लगे'.