दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भूटान में भीम-यूपीआई शुरू होने से द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे : सीतारमण - भीम-यूपीआई शुरू होने से द्विपक्षीय संबंध मजबूत

भूटान में भीम-यूपीआई क्यूआर आधारित भुगतान व्यवस्था शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मजबूत होंगे. यह बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यहां डिजिटल तरीके से इस सेवा की औपचारिक शुरुआत कर कही. उन्होंने कहा कि इस पहल से हर साल भारत से भूटान जाने वाले 2,00,000 से अधिक सैलानियों को लाभ होगा.

निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारमण

By

Published : Jul 13, 2021, 8:58 PM IST

नई दिल्ली : वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaramana) ने मंगलवार को कहा कि भूटान में भीम-यूपीआई क्यूआर (BHIM UPI QR in Bhutan) आधारित भुगतान व्यवस्था शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मजबूत होंगे. वित्त मंत्री ने डिजिटल तरीके से सेवा की औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री (Finance State Minister) डॉ. भागवत कृष्णराव कराड (Dr. Bhagwat Kisanrao Karad), वित्तीय सेवा सचिव (financial services secretary) देबाशीष पंडा (Debashis Panda) और संयुक्त सचिव (Joint Secretary) डॉ. मदनेश कुमार मिश्रा (Dr. Madnesh Kumar Mishra) उपस्थित थे.

भूटान के वित्त मंत्री (Finance Minister of Bhutan) ल्योंपो नामगे शेरिंग (Lyonpo Namgay Tshering), भूटान के रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (Royal Monetary Authority-RMA) के गवर्नर दाशो पेन्जोर (Dasho Penjor), भारत में भूटान के राजदूत जनरल वी नामग्याल और भूटान में भारत की राजूदत रूचिरा कम्बोज भी इस मौके पर उपस्थित थी.

पढ़ें :सरकार लोगों की जीवन और आजीविका बचाने के लिए प्रयासरत : वित्त मंत्री

सीतारमण ने RMA और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India-NPCI) के भीम-यूपीआई ऐप (BHIM UPI App) और रूपे कार्ड (Rupay Card) को भूटान की भुगतान प्रणाली से जोड़े जाने के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने वाला है. इस पहल से हर साल भारत से भूटान जाने वाले 2,00,000 से अधिक सैलानियों को लाभ होगा.

इसके साथ, भूटान यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (Unified Payment Interface-UPI) मानकों को अपनाने वाला पहला देश हो गया है. साथ ही भूटान एकमात्र देश है जो रूपे कार्ड जारी करेगा और स्वीकार करेगा. साथ ही भीम-यूपीआई स्वीकार करेगा.

उल्लेखनीय है कि भारत ने देश में विकसित रूपे कार्ड 2019 में भूटान में शुरू किया था और दूसरे चरण की शुरुआत नवंबर 2020 में हुई.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details