नई दिल्ली : वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaramana) ने मंगलवार को कहा कि भूटान में भीम-यूपीआई क्यूआर (BHIM UPI QR in Bhutan) आधारित भुगतान व्यवस्था शुरू होने से दोनों पड़ोसी देशों के बीच सहयोग और मजबूत होंगे. वित्त मंत्री ने डिजिटल तरीके से सेवा की औपचारिक शुरुआत की. इस मौके पर वित्त राज्यमंत्री (Finance State Minister) डॉ. भागवत कृष्णराव कराड (Dr. Bhagwat Kisanrao Karad), वित्तीय सेवा सचिव (financial services secretary) देबाशीष पंडा (Debashis Panda) और संयुक्त सचिव (Joint Secretary) डॉ. मदनेश कुमार मिश्रा (Dr. Madnesh Kumar Mishra) उपस्थित थे.
भूटान के वित्त मंत्री (Finance Minister of Bhutan) ल्योंपो नामगे शेरिंग (Lyonpo Namgay Tshering), भूटान के रॉयल मॉनेटरी अथॉरिटी (Royal Monetary Authority-RMA) के गवर्नर दाशो पेन्जोर (Dasho Penjor), भारत में भूटान के राजदूत जनरल वी नामग्याल और भूटान में भारत की राजूदत रूचिरा कम्बोज भी इस मौके पर उपस्थित थी.
पढ़ें :सरकार लोगों की जीवन और आजीविका बचाने के लिए प्रयासरत : वित्त मंत्री