दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Wrestlers Protest: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने डाला जंतर मंतर पर डेरा, कहा- न्याय मिलने तक यहीं रहेंगे - चंद्रशेखर रावण ने डाला जंतर मंतर पर डेरा

राजधानी में पहलवानों के धरना प्रदर्शन का सोमवार को 23वां दिन रहा. इस दौरान वहां पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा कि मैं अपनी बहनों को न्याय दिलाकर रहूंगा.

df
df

By

Published : May 15, 2023, 8:16 PM IST

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण.

नई दिल्ली:दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. इसे कई नेताओं और संगठनों का समर्थन मिल चुका है. वहीं, मंगलवार को पहलवानों के समर्थन में देश के अलग-अलग राज्यों के जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा. सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह के अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे.

इस दौरान भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने कहा कि हमारी टीम शुरू से ही देश की बेटियों के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर उनके हक के लिए आवाज उठाती आई है. सरकार ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इन पहलवानों को न्याय मिलने तक मैं यहीं रहूंगा. उन्होंने कहा कि वे अपने समर्थकों के साथ जंतर मंतर पर ही रहेंगे. मेरी मां कहती थी कि बेटियों पर हो रहे अत्याचार के लिए आवाज उठाओ. अगर उनके लिए कुछ नहीं कर सकते तो तुम्हारे जीवन का कोई फायदा नहीं है.

चंद्रशेखर रावण ने आगे कहा कि अगर मैं पूरे लाव लश्कर के साथ आता तो शायद मुझे दिल्ली के अंदर घुसने ही न दिया जाता, लेकिन मैं यहां आराम से आया. मैं सच्चाई के साथ लड़ाई लड़ने आया हूं और अपनी बहन बेटियों को न्याय दिलाकर रहूंगा. मैं दिखावा नहीं करता.

यह भी पढ़ें-Wrestler Protest: पहलवानों ने जारी किया फोन नंबर, 9053903100 पर मिस कॉल देकर कर सकते हैं समर्थन

वहीं, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि हमने पहले भी कई आंदोलन किए हैं. सरकार इतनी जल्दी सुनने वाली नहीं है. हम अपने देश की बेटियों के साथ शुरुआत से ही रहे हैं. अगर सरकार नहीं मानती है तो हमें फिर आगे और भी कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं. हमारी बस पीएम मोदी से यही मांग है कि मामले में आरोपी को पकड़कर जेल में डाला जाए, जिससे हमारी बहन-बेटियों को न्याय मिल सके.

यह भी पढ़ें-Delhi Govt Vs LG: MCD के मनोनीत पार्षदों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, सबकी टिकी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details