दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद अखिलेश यादव से मिले, बोले- पीएम पद मिले तब भी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Chandrashekhar Azad Akhilesh Yadav) से मिले. इस मुलाकात के बाद प्रदेश के सियासी माहौल में दोनों के गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

chandrashekhar azad etv bharat
chandrashekhar azad etv bharat

By

Published : Nov 28, 2021, 8:47 PM IST

लखनऊ :राजधानी में रविवार कोभीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद सपा मुखिया अखिलेश यादव (Chandrashekhar Azad Akhilesh Yadav) से मिले. आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने यूपी टीईटी पेपर लीक (UP TET paper leak) होने के मामले में प्रदेश सरकार को घेरा. चंद्रशेखर आजाद ने प्रयागराज में चार दलितों की हत्या मामले में सरकार को जमकर कोसा.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए वे किसी भी पार्टी से गठबंधन कर सकते हैं. उनकी बात कई पार्टियों में चल रही है और आज ही अखिलेश यादव से मिलने के लिए गए थे, लेकिन अभी तक बात किसी पार्टी में नतीजे तक नहीं पहुंची है. जब गठबंधन की बातचीत फाइनल नतीजे पर पहुंचेगी तो वह इसकी जानकारी खुद देंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

वहीं, चंद्रशेखर ने कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो वे योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. लेकिन उन्होंने मन बना लिया है कि वे बीजेपी के साथ कभी नहीं जाएंगे, चाहे उन्हें प्रधानमंत्री पद ऑफर क्यों न कर दे. उन्होंने कहा कि वे दलितों के नेता नहीं, बल्कि बहुतजनों के नेता है. जो भी दबे कुचले लोग हैं उनकी आवाज को लगातार आजाद समाज पार्टी की तरफ से वे बुलंद करते रहेंगे.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वे बहुजन महापुरुषों के पदचिह्नों पर चलते हैं और आजाद समाज पार्टी के लिए बहुजन हित का मुद्दा प्राथमिक है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में घटित ह्रदय विदारक और निर्मम हत्या कांड की घटना से भाजपा सरकार की दोगली नीति और नीयत का पता चला है. उन्होंने कहा कि यूपी टेट परीक्षा का पेपर लीक (UP TET paper leak ) भाजपा के कुप्रबंधन के कारण ही हुआ और 21 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों से लौटना पड़ा. शिक्षक भर्ती घोटाला में सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर चलते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की संतुति को सरकार आगे बढ़ाए.

चंद्रशेखर ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में न्याय को लेकर बैठे लंबे समय से संघर्ष कर रहे अभ्यर्थियों की मांग सुनी नहीं जा रही है. आलम नगर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में शनिवार को घटिया खाना खाने से कई छात्राएं बीमार हो गईं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. लोगों ने बुद्धेश्वर चौराहे पर सड़क किनारे धरना भी दिया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि प्रयागराज घटना के अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए और पीड़ित के परिजनों को उचित मुआवजा के साथ सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे. यूपी टेट परीक्षा कुप्रबंधन पर उच्चस्तरीय समिति गठित करके जांच कराई जाए साथ ही साथ 69000 शिक्षक भर्ती घोटाला में सरकार सबका साथ सबका विकास नीति पर चलते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की संतुति को सरकार आगे बढ़ाए.

पढ़ेंःUP assembly elections 2022 : कौन हैं राजा भैया ? नहीं जानते अखिलेश यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details