Mobile Game Addiction On Children: कोरियन वीडियो गेम की लत में लड़की भाग रही थी कोरिया, पुलिस ने मुरादाबाद से पकड़ा - कोरियन वीडियो गेम की लत
Bhilai News:कोरियन गेम के चक्कर में 9वीं की छात्रा विदेश भाग रही थी. हालांकि लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने बच्ची को मुरादाबाद से पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि बच्ची का गेम के दौरान ब्रेन वॉश कर दिया गया था. Mobile Game Addiction On Children
कोरियन वीडियो गेम की लत
By
Published : Jul 26, 2023, 11:02 PM IST
भिलाई: भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, कोरियन गेम के चक्कर में एक 9वीं की छात्रा घर से रुपए और जेवर लेकर फरार हो गई थी. छात्रा कोरिया (विदेश) भागने की तैयारी में थी. हालांकि पुलिस ने उसे मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है.
जानिए क्या है पूरा मामला ?:दरअसल, ये पूरा मामला खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है. यहां एक 13 वर्षीय 9वीं की छात्रा ने अपने मोबाइल पर कोरियन गेम डाउनलोड किया. कोरियन गेम का जुनून छात्रा के सिर पर ऐसा चढ़ा कि उसका ब्रेन वॉश कर दिया गया. छात्रा घर से जेवर और रुपए लेकर कोरिया फरार होने के लिए निकल पड़ी. 24 जुलाई को छात्रा घर से चली गई. जिसके बाद घरवालों ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि बच्ची के पिता बीएसपी कर्मी हैं.
कोरियन गेम की लग चुकी थी लत:शिकायत दर्ज होने के बाद बच्ची की सहेलियों से पूछताछ की गई. सहेलियों से पुलिस को जानकारी मिली कि छात्रा ने मोबाइल में कोरियन गेम डाउनलोड किया था. उसने गेम का कई पड़ाव पार कर लिया था. छात्रा ने अपनी सहेलियों को अलग-अलग नंबर से फोन किया और बताया कि वो नागपुर के तरफ गई है. एक दो दिनों में विदेश निकल जाएगी. इस बीच पुलिस ने नंबरों के आधार पर छात्रा का लोकेशन ट्रेस किया.
बच्ची मोबाइल में कोरियन गेम वीजीवीएस करके खेलती थी. ये गेम ठीक पबजी की तरह ही होता है. इसे जो भी लोग खेलते हैं उनका एक ग्रुप बन जाता है. गेम खेलते-खेलते इतना ब्रेन वॉश कर दिया जाता है कि खिलाड़ी गेम के हर निर्देश को मानने लगता है. ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ है. गेम खेलने के दौरान वो किसी दूसरी लड़की से चैट भी करती थी.-वीरेन्द्र श्रीवास्तव, खुर्सीपार टीआई
मुरादाबाद से बच्ची बरामद: पहला लोकेशन नागपुर मिलते ही टीम को भेजा गया. हालांकि बच्ची तब तक काफी दूर जा चुकी थी. फिर दिल्ली और गुवाहाटी जीआरपी के संपर्क में बच्ची आई. बाद में बच्ची को सही सलामत मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया. बता दें कि इस केस में बच्ची भले ही 13 साल की हो, लेकिन वो 21 साल की लड़की बनकर गेम में सामने वाले से बात करती थी.
जानिए क्या है कोरियन गेम ?: दरअसल, कोरियन गेम भी पबजी के ही जैसा गेम है. इस गेम में भी बच्चों का ब्रेन वॉश किया जाता है. इस गेम के दौरान लोग कईयों से चैट भी करते हैं. गेम खेलने के दौरान कई लोगों से बातचीत होती है और जो भी गेम के दौरान निर्देश दिया जाता है. गेम खेलने वाला उस निर्देश का हर हाल में पालन करता है. यही कारण है कि गेम के चक्कर में खिलाड़ी का अच्छे से ब्रेन वॉश कर उससे अपने मन का काम कराया जाता है.