दुर्ग:भिलाई 3 में कथित बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी साधुओं से पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर उन्होंने साधुओं द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई. जिसके बाद भीड़ जमा हो गई और उग्र भीड़ ने साधुओं पर हमला बोल दिया. आरोपियों में एक भाजपा पार्षद का समर्थक भी बताया जा रहा है. पुलिस ने सत्येंद्र महत्रो ,यशवंत साहू, भूपेंद्र वर्मा और सत्यनारायण चक्रधारी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. Bhilai monk beat up case
क्या है पूरा मामला:पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक "चरोदा क्षेत्र में तीन साधु आ रहे थे. उसी दौरान किसी ने शोर मचाना शुरू किया कि ये तीनों साधु बच्चा चोरी करते हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को रोककर पूछताछ शुरू की. इससे पहले साधु कुछ समझ पाते कुछ देर में वहां और भीड़ इकट्टा हुई और साधुओं को पीटने लगी. इस दौरान साधुओं को लाठी और डंडों से मारा गया. इस मारपीट में एक साधु का सिर फट गया. साधु की पिटाई की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल साधुओं समेत दूसरे साधु को एक ऑटो में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया. "
कब की है घटना :भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक "ये घटना बुधवार सुबह 11-12 बजे के बीच की है. लेकिन इस घटना का वीडियो एक दिन बाद वायरल हुआ है.
कहां से आए थे साधु :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साधु राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. इनका नाम राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह है. ये साधु चरोदा क्षेत्र में ही मकान किराए से लेकर रह रहे थे. इस दौरान ये लोगों से राशन और कपड़े मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे थे.