दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Durg Monk Beat Case: रुपये नहीं देने पर आरोपियों ने बच्चा चोरी की उड़ाई थी अफवाह, उग्र हो गई भीड़

Bhilai monk beat up case: दुर्ग में साधुओं की पिटाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने साधुओं से रुपये मांगे थे. नहीं देने पर उन्होंने साधुओं पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए इसकी अफवाह उड़ा दी. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई और साधुओं को मार मारकर लहुलुहान कर दिया. Accused arrests for attacks sadhus in durg

By

Published : Oct 7, 2022, 7:13 AM IST

Bhilai monk beat up case
दुर्ग में साधुओं की पिटाई करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग:भिलाई 3 में कथित बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी साधुओं से पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर उन्होंने साधुओं द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई. जिसके बाद भीड़ जमा हो गई और उग्र भीड़ ने साधुओं पर हमला बोल दिया. आरोपियों में एक भाजपा पार्षद का समर्थक भी बताया जा रहा है. पुलिस ने सत्येंद्र महत्रो ,यशवंत साहू, भूपेंद्र वर्मा और सत्यनारायण चक्रधारी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. Bhilai monk beat up case

क्या है पूरा मामला:पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मुताबिक "चरोदा क्षेत्र में तीन साधु आ रहे थे. उसी दौरान किसी ने शोर मचाना शुरू किया कि ये तीनों साधु बच्चा चोरी करते हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को रोककर पूछताछ शुरू की. इससे पहले साधु कुछ समझ पाते कुछ देर में वहां और भीड़ इकट्टा हुई और साधुओं को पीटने लगी. इस दौरान साधुओं को लाठी और डंडों से मारा गया. इस मारपीट में एक साधु का सिर फट गया. साधु की पिटाई की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और घायल साधुओं समेत दूसरे साधु को एक ऑटो में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया. "

कब की है घटना :भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक "ये घटना बुधवार सुबह 11-12 बजे के बीच की है. लेकिन इस घटना का वीडियो एक दिन बाद वायरल हुआ है.

कहां से आए थे साधु :पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साधु राजस्थान के अलवर के रहने वाले हैं. इनका नाम राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह है. ये साधु चरोदा क्षेत्र में ही मकान किराए से लेकर रह रहे थे. इस दौरान ये लोगों से राशन और कपड़े मांगकर अपना जीवन यापन कर रहे थे.

Monks beaten by Mob in durg: चरोदा में बच्चा चोरी के शक में साधुओं की पिटाई

विपक्ष ने साधा निशाना:उग्र भीड़ के साधुओं की पिटाई के मामले में राजनीति भी गर्म हो गई है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा है कि ''मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के गृह जिले दुर्ग के चरोदा बस्ती में तीन साधुओं के साथ गंभीर रूप से मारपीट की गई है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. यह छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था की पोल खोलने वाली स्थिति है. छत्तीसगढ़ में अराजकता का माहौल है.''

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेयने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था चरमरा गई है. पहले कवर्धा और अब मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के क्षेत्र में साधुओं की पिटाई कई सवाल खड़े कर रही है. प्रदेश में शांति भंग हो रही है. इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया. मामला मीडिया में आ जाने के बाद जानकारी हुई. ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वो अब जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.''

क्या कहते हैं गृहमंत्री:गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि ''पुलिस विभाग जांच कर रहा है. जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे, उसमें सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details