नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर फोटोवोल्टिक प्लांट (Floating Solar PV plant) चालू करने की घोषणा की.
भेल ने परियोजना की लागत का खुलासा किए बिना बताया कि आंध्र प्रदेश में एनटीपीसी सिम्हाद्री (NTPC Simhadri) में स्थित, 25 मेगावाट की फ्लोटिंग एसपीवी परियोजना 100 एकड़ के क्षेत्र को कवर करती है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, भेल ने भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर पीवी प्लांट को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है. विशेष रूप से, अपने अद्वितीय अत्याधुनिक डिजाइन के साथ, यह परियोजना इंजीनियरिंग चमत्कार है, जिसे भेल द्वारा बनाया गया है.