भावनगर : भावनगर शहर के सिदसर में रहने वाले और पालनपुर में डीवाईएसपी के पद पर कार्यरत रमेश डखरा के बेटे आयुष डखरा पिछले साढ़े चार साल से पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था. वह पांच मई से लापता था जिसका शव अब कनाडा में मिला है. अब आयुष डखरा के शव को कनाडा से भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आयुष का अंतिम संस्कार भावनगर में होगा.
बेटे के लापता होने की सूचना मिली थी : रमेश दाखरा के दो बेटे हैं. जिसमें एक छोटा बेटा फिलहाल गांधीनगर में पढ़ाई कर रहा है. दूसरा बेटा आयुष डखरा पिछले साढ़े चार साल से कनाडा में पढ़ाई कर रहा था. आयुष के पिता डीएसपी रमेशभाई दखरा को आयुष के दौस्तों ने बताया था कि वह 5 मई से लापता था.
गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा: आयुष के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद आयुष के पिता ने उसके दोस्तों से कनाडा में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा था. शनिवार को कनाडा पुलिस को एक शव मिला. जिसकी पहचान आयुष के रूप में हुई है. आयुष के मौत की सूचना मिलने के बाद दखरा परिवार में मातम पसर गया है.