दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bhavnagar News : डीएसपी रमेश दाखरा के बेटे की कनाडा में संदिग्ध मौत - DSP Ramesh Dakhras

कनाडा के भावनगर के सिदसर निवासी एक परिवार के बेटे की मौत से परिवार में मातम छाया है. डीएसपी रमेश डखरा के बड़े बेटे आयुष का शव कनाडा में मिला है. आयुष साढ़े चार साल से कनाडा में पढ़ाई कर रहा था और 5 मई से लापता था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 14, 2023, 12:56 PM IST

भावनगर : भावनगर शहर के सिदसर में रहने वाले और पालनपुर में डीवाईएसपी के पद पर कार्यरत रमेश डखरा के बेटे आयुष डखरा पिछले साढ़े चार साल से पढ़ाई के लिए कनाडा गया हुआ था. वह पांच मई से लापता था जिसका शव अब कनाडा में मिला है. अब आयुष डखरा के शव को कनाडा से भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आयुष का अंतिम संस्कार भावनगर में होगा.

बेटे के लापता होने की सूचना मिली थी : रमेश दाखरा के दो बेटे हैं. जिसमें एक छोटा बेटा फिलहाल गांधीनगर में पढ़ाई कर रहा है. दूसरा बेटा आयुष डखरा पिछले साढ़े चार साल से कनाडा में पढ़ाई कर रहा था. आयुष के पिता डीएसपी रमेशभाई दखरा को आयुष के दौस्तों ने बताया था कि वह 5 मई से लापता था.

गुमशुदगी दर्ज कराने को कहा: आयुष के लापता होने की जानकारी मिलने के बाद आयुष के पिता ने उसके दोस्तों से कनाडा में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने को कहा था. शनिवार को कनाडा पुलिस को एक शव मिला. जिसकी पहचान आयुष के रूप में हुई है. आयुष के मौत की सूचना मिलने के बाद दखरा परिवार में मातम पसर गया है.

कनाडा पुलिस कर रही है जांच : आयुष डखरा 5 तारीख को कनाडा कॉलेज के लिए निकला था. डेढ़ दिन तक घर नहीं लौटने पर उसके दोस्तों ने भारत में उसके पिता को सूचना दी. पिता के कहने पर आयुष के दोस्तों ने कनाडा पुलिस को इसकी सूचना दी. लाश बरामद होने के बाद कनाडा पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं.

पढ़ें : बदरीनाथ से हरिद्वार लौट रहे गुजराती यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत, 5 घायल

पढ़ें : राजकोट से 200 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन जब्त, नाइजीरियाई आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details