टोक्यो:भारतीय महिला टेबल टेनिस पैरा खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपिक खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को चीन की झांग मियाओ के खिलाफ शानदार जीत के साथ महिला एकल वर्ग के क्लास 4 के फाइनल में प्रवेश किया. साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम रजत पदक सुनिश्चित कर लिया है.
भाविना ने शनिवार को रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर-3 मियाओ को 3-2 से हराने के लिए जोरदार वापसी की और स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली. भाविना स्वर्ण पदक हासिल करने से अब महज एक कदम दूर रह गई हैं.
यह भी पढ़ें:Paralympics 2020: भाविना ने रचा इतिहास, टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक किया पक्का
पहला गेम 7-11 से हारने के बाद, गुजरात के अहमदाबाद की 34 साल की सरकारी कर्मचारी ने रियो पैरालंपिक खेलों की रजत पदक विजेता मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11,11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.
पहली बार पैरालंपिक में शामिल हुईं भाविना की इस जीत के बाद अब भारत को कम से कम एक रजत पदक मिलना तय हो गया है. हालांकि, भाविना की कोशिश देश को स्वर्ण दिलाने की होगी.
भाविना पटेल के फाइनल में जगह बनाते ही PM मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. साथ ही गोल्ड मेडल मैच के लिए संदेश भी छोड़ा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, मुबारक हो भाविना पटेल. आपने शानदार खेला. पूरे देश को आप पर गर्व है और अब हम सभी आपके कल होने वाले फाइनल के लिए चीयर करेंगे. दबावों को दरकिनार कर आपको बस अपना बेस्ट देना है. आपकी कामयाबी से देश को प्रेरणा मिलेगी.