दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Chhattisgarh भाटापारा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर में 11 की मौत, PMNRF की तरफ से मृतकों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि

chhattisgarh accident news बलौदाबाजार भाटापारा जिले में देर रात 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. पिकअप और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल है. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया. हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. पीएमओ ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. Balodabazar Bhatapara Road Accident

Bhatapara road accident
भाटापारा में भीषण सड़क हादसा

By

Published : Feb 24, 2023, 11:49 AM IST

भाटापारा:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और पारिवारिक आयोजन में शामिल होने खिलोरा गांव से अर्जुनी गांव आए थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे खमरिया में DPWS स्कूल के पास पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में दबे हुए घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने घटना की पुष्टि की है.

भाटापारा में भीषण सड़क हादसा

भाटापारा में पिकअप और ट्रक की भीषण टक्कर:हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. परिवारिक रिश्तेदार टीकाराम ने बताया " साहू समाज के परिवार की शादी थी. शादी के बाद चौथिया रस्म के दौरान सभी अर्जुनी गए थे. वहां से वापसी के दौरान पिकअप में 15 से 20 लोग सवार थे. इसी दौरान एक्सीडेंट की खबर लगी. हमें गांव में सूचना मिली तो पहले भाटापारा अस्पताल पहुंचे. वहां कुछ लोग थे. साथ ही सूचना मिली कि कुछ लोगों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया है."

हादसे पर सीएम भूपेश ने जताया दुख: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर दुख जताया है. उन्हें ट्वीट कर कहा " बलौदाबाजार - भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे. जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को सहायता देने के निर्देश दिए हैं. "

पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान हादसा:हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें 4 बच्चे भी शामिल है. 10 से ज्यादा घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल और दूसरे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 3 घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.

road accident in Balod: बालोद में ट्रक और कार की भिड़ंत, सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत

इससे पहले बुधवार को बालोद जिले के खप्परवाड़ा गांव में भी भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे. परिवार बालोद जिले का रहने वाला था और किसी काम से रायपुर गया था. लेकिन वहां उनकी कार खराब हो गई और उन्होंने कैब की. किराए के कैब से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ.

Road Accident in Surajpur: बारात से वापस लौट रही पिकअप पलटी, 25 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details