भरूच: गुजरात के भरूच शहर के रहने वाले 35 वर्षीय इरशाद शेख (Irshad Sheikh) के फेफड़े 100 प्रतिशत संक्रमित हो गए थे, इसके बावजूद वह कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं. सूरत के लोखात अस्पताल (Lokhat Hospital) में उनका 20 दिनों तक इलाज चला और डॉक्टरों की मेहनत से उन्हें नई जिंदगी मिली.
इरशाद शेख को करीब एक महीने पहले पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं. भरूच के एक निजी अस्पताल में दो दिन इलाज के बाद उन्हें सूरत के लोखात अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
अस्पताल के फिजिशियन डॉ. भाविक देसाई ने कहा कि इरशाद के फेफड़े 100 प्रतिशत संक्रमित थे. ऑक्सीजन का स्तर 60 था. एनआरबीएम मास्क देने के बावजूद ऑक्सीजन का स्तर 80 बना रहा. इसलिए उन्हें 10 दिन बाय पेप और आठ दिन NRBM पर रखा गया. उन्हें अमेरिका में रोगियों को दी जाने वाली दवाएं भी दी गई, जिसमें रेमडेसिविर इंजेक्शन और प्लाज्मा थेरेपी भी शामिल हैं.
इरशाद शेख ने बताया कि भरूच में दो दिन इलाज कराने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उनके भाई ने सूरत के लोखात अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा दिए गए इलाज से ही वह ठीक हो पाए हैं.