बैतूल। मध्य प्रदेश में बैतूल जिले के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जावरा में बीते दिनों अनोखी शादी हुई थी. अनोखी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दुल्हन ट्रैक्टर चलाकर शादी के मंडप तक पहुंची थी. दुल्हन की धमाकेदार एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. हर किसी को दुल्हन का यह अंदाज पसंद आया. जब ये वीडियो महिंद्रा कंपनी के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने देखा तो उन्होंने इसे अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. (Bride on Tractor in Betul)
आनंद महिंद्रा ने दिया रिएक्शन:आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा-दुल्हन भारती स्वराज चला कर आई, ये बढ़िया है. आनंद महिंद्रा के ट्विट के बाद अब लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि दुल्हन जिस ट्रैक्टर को चलाकर शादी के लिए आई थी, वह आनंद महिंद्रा की कंपनी का है. उद्योगपति आनंद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. नए-नए टेलेंट को प्रमोट कर लोगों की हौंसला अफजाई करते रहते हैं.