हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा जुनैद-नासिर हत्याकांड, विपक्ष का ऐलान भरतपुर. जिले के मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर की हत्या का मामला अब हरियाणा विधानसभा में गूंजेगा. रविवार को पीड़ित परिवार से मिलने आए हरियाणा विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद और विधायक मोहम्मद इलियास ने ये बात कही. दोनों नेताओं ने घटना में हरियाणा सरकार की निंदा की. साथ ही कहा कि इस घटना के लिए हरियाणा सरकार और वहां की पुलिस जिम्मेदार है. उप नेता प्रतिपक्ष नेता राजस्थान सरकार से दोषियों को फांसी देने तक की मांग की.
हरियाणा विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष आफताब अहमद ने कहा, हरियाणा पुलिस चाहती तो इस घटना को होने से रोक सकती थी, लेकिन उन्होंने घटना को होने दिया. आफताब ने कहा कि 20 फरवरी से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू होने वाला है और इस मुद्दे को हम सदन में उठाएंगे. उपनेता आफताब ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील की है कि मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. उन्हें फांसी की सजा देकर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए.
पढ़ें:Bharatpur Youths Burnt Alive: पीड़ित परिवार से मिले ओवैसी बोले- हिंदुस्तान सबका है और संविधान में सब को जीने का अधिकार है
हरियाणा के पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास ने कहा, फिरोजपुर झिरका की पुलिस और हरियाणा सरकार घटना के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई के लिए आभार जताया. साथ ही कहा, यह इंसानियत का कत्ल हुआ है. इंसाफ के लिए हरियाणा विधानसभा में गुहार लगाएंगे. अगर इंसाफ नहीं मिला तो 36 बिरादरी के लोग मिलकर इसका हिसाब करेंगे. दोनों नेताओं ने मृतकों के परिवार से मुलाकात की और इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया.
पढ़ें:बजरंग दल पर दो लोगों को जलाकर मारने का आरोप, मंत्री के आर्थिक मदद के आश्वासन पर माने परिजन
बता दें कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर को कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी. इस पूरे मामले में राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. राज्य मंत्री जाहिदा खान ने 5-5 लाख की मदद देने की घोषणा की है. पहाड़ी प्रधान ने 50-50 हजार की सहायता की घोषणा की है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लिया गया है.