सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पीड़ित परिजनों से मिले भरतपुर. मेवात के जुनैद-नासिर हत्याकांड मामले में मंगलवार को सांसद इमरान प्रतापगढ़ी पीड़ित परिवार से मिले और संवेदना व्यक्त की. साथ ही इसे हरियाणा सरकार और पुलिस की फेल्योर बताया. उन्होंने कहा कि ये घटना देश के संविधान पर कलंक है. वहीं मंगलवार को राजस्थान पुलिस हरियाणा के मानेसर गांव में मोनू की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गई, लेकिन वहां ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा.
घाटमीका आए राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इस मामले को राहुल गांधी को अवगत कराऊंगा. पीड़ित परिवार के लिए जो मुआवजे का एलान किया है, उसे सीएम से मिलकर बढ़वाने की कोशिश की जाएगी. साथ ही पीड़ित परिवार को नौकरी भी दी जाए.
पढ़ें.Bharatpur Youth Burnt Alive Case : दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग, परिजनों के लिए गए डीएनए सैंपल
सांसद इमरान ने कहा कि जिस तरह से जुनैद और नासिर की हत्या की गई है वो देश के संविधान पर कलंक है. इस मामले को राज्यसभा में उठाऊंगा. यह हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस की फेल्योर है. आरोप लगाया कि इस हत्याकांड में वहां की पुलिस भी शामिल रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने जिस तरह से वारदात को कबूला है उस हिसाब से फिरोजपुर झिरका पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला है. उन्होंने कहा कि गाय की रक्षा करने में क्या देश का प्रशासन सक्षम नहीं है, क्या प्राइवेट अपराधियों को इसका ठेका दिया जाएगा?, यह शर्मनाक है.
पढ़ें.Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे
सांसद ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक भाषण में कहा था कि दिन में गौरक्षक का चोला ओढ़ने वाले लोग, रात को क्या-क्या अपराध करते हैं, मुझे पता है, मैं तो राज्य सरकारों को कहूंगा की उनका डोजियर (दस्तावेज) बनाओ. वहीं राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौपदार भी पीड़ित परिवार मिले.
राजस्थान पुलिस का विरोधः सूत्रों के अनुसार मंगलवार को हत्या के आरोपियों को लेकर राजस्थान पुलिस ने मानेसर में दबिश दी. पुलिस को इनपुट मिला था कि मोनू मानेसर गांव में ही छुपा हुआ है. राजस्थान पुलिस मानेसर पहुंची तो वहां पंचायत चल रही थी. समर्थकों ने राजस्थान पुलिस का विरोध किया और दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे जाम कर दिया.