भरतपुर.मेवात के जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को हरियाणा के लोहारू में बोलेरो में मिले जले हुए कंकाल की डीएनए रिपोर्ट और जींद की गौशाला से स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बों की डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है. ऐसे में अब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जले कंकाल और स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही हैं.
भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद और नासिर हत्याकांड मामले में पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर काम कर रही है. जिस समय लोहारू में जली बोलेरो से कंकाल मिले थे तो कई लोगों ने यह सवाल खड़े किए थे कि इस बात का क्या सुबूत है कि ये कंकाल जुनैद और नासिर के ही हैं. हालांकि, जली हुई गाड़ी का तो चेसिस नंबर से मिलान कर लिया गया था, लेकिन पुलिस के सामने भी यह बड़ा सवाल व चुनौती थी कि क्या ये कंकाल सच में जुनैद और नासिर के ही हैं.
इसके बाद भरतपुर पुलिस ने हरियाणा के लोहारू में बोलेरो से मिले जले कंकाल और जींद की गौशाला में स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बों के सैंपल को लेकर डीएनए जांच के लिए एफएसएल को भेजा था. वहीं, अब पुलिस को डीएनए रिपोर्ट मिल गई है. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि डीएनए प्रोफाइलिंग के जरिए यह कन्फर्म हो गया है कि बोलेरो में मिले जले कंकाल और स्कॉर्पियो में मिले खून के धब्बे जुनैद और नासिर के ही थे.