दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bharatpur Youth Burnt Alive Case : दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग, परिजनों के लिए गए डीएनए सैंपल - bharatpur latest news

भरतपुर के दो लोगों को हरियाणा ले जाकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा है. पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि दोहरे हत्याकांड में 8 लोग शामिल थे.

दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग
दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग

By

Published : Feb 20, 2023, 11:11 PM IST

दोहरे हत्याकांड में शामिल थे 8 लोग

भरतपुर. मेवात क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपी से कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है. आरोपी से पूछताछ और जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में करीब 8 लोग संलिप्त हैं. वहीं, सोमवार को फोरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने गांव घाटमीका जाकर पीड़ित परिजनों के डीएनए सैंपल लिए. राजस्थान पुलिस पर हरियाणा में महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप लगा है. इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सांसद रंजीता कोली को अवगत कराया. साथ ही पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी हरियाणा और डीजीपी राजस्थान से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी रिंकू सैनी ने पूछताछ के दौरान घटनाक्रम के संबंध में संदिग्ध वाहनों के मूवमेंट के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी. साथ ही रिंकू के बयान और अन्य साक्ष्यों के विश्लेषण से घटना में 8 व्यक्तियों की संलिप्तता प्रमाणित हुई है. कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी भूमिका संदिग्ध है. आरोपियों ने फरार होने से पहले जिन-जिन व्यक्तियों से संपर्क किया उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

परिजनों के डीएनए सैंपल लिए: एसपी श्याम सिंह ने बताया कि हरियाणा के बारवास गांव से जली हुई बोलेरो में मिले दो मानव कंकालों का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया था. थाना जर्म्स से सभी रिपोर्ट और जब्तशुदा आर्टिकल प्राप्त किए गए हैं. डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए सोमवार को जुनैद और नासिर से जैविक संबंध रखने वाले परिजनों के फोरेंसिक मेडिकल बोर्ड ने डीएनए सैंपल लिए.

पढ़ें:Bharatpur Youth Burnt Alive Case : मामले की जांच कर रहे SHO का वीडियो वायरल, किए बड़े खुलासे

एसपी ने बताया कि अब तक की जांच से चिह्नित सभी आरोपी और संदिग्ध व्यक्ति हरियाणा के कई क्षेत्रों के निवासी पाए गए हैं. इन्हें दस्तयाब करने के लिए भरतपुर पुलिस की 3 टीमें हरियाणा पुलिस के साथ काम कर रही हैं. सोमवार को भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव और एसपी श्याम सिंह थाना गोपालगढ़ पहुंचे और मामले की अब तक की प्रगति समीक्षा की.

डीजीपी हरियाणा और राजस्थान से मांगी रिपोर्ट: भरतपुर सांसद रंजीता कोली ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को सोमवार को पत्र लिखकर हरियाणा में राजस्थान पुलिस पर महिला से मारपीट के आरोप की जांच कराने की मांग की. साथ ही भरतपुर पुलिस के खिलाफ भ्रूण हत्या का मामला दर्ज कराने की भी मांग की. जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने सांसद रंजीता को अवगत कराया कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आयोग ने डीजीपी हरियाणा और डीजीपी राजस्थान से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.

बयानबाजी के बजाय पीडितों का दर्द देखें सांसद:सांसद रंजीता कोली और विश्व हिंदू परिषद के बयानों के बाद नगर विधायक वाजिब अली ने वीडियो जारी कर बयान दिया. वाजिब अली ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि दो युवाओं को जिंदा जला दिया और सांसद अभी तक पीड़ित परिवार से नहीं मिली. जबकि, मेवात में सांसद ट्रकों के पीछे तो जाती रहती हैं. वाजिब अली ने कहा कि सांसद बयानबाजी करने के बजाय पीड़ित परिवार से मिलकर उनका दर्द देखें. सांसद कोली हरियाणा सरकार से निवेदन करें कि एफआईआर वाले आरोपियों गिरफ्तारी और जांच हो. उन्होंने कहा कि सांसद रंजीता राजनीति न करें. न्याय दिलाने की कोशिश करें न कि बचाव में बयान दें.

गौरतलब है कि 15 फरवरी को मेवात क्षेत्र के घाटमीका निवासी जुनैद और नासिर को कुछ लोग अपहरण करके हरियाणा ले गए और वहां पर बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर दोनों की हत्या कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details