भरतपुर :राजस्थान के भरतपुर जिले के एकगांव का दलित समाज अंबडेकर जयंती की शोभायात्रा के दौरान किए गए उपद्रव से नाराज है. इस नाराजगी के चलते मंगलवार को दलित समाज के तीन सौ परिवार गांव से पलायन कर जिला कलेक्टर के कार्यालय के सामने पहुंच गए थे. शाम करीब चार बजे जिला कलक्टर आलोक रंजन ने समाज के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की. साथ ही गांव छोड़कर आए लोगों को नाश्ता कराया और ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों को बस में बिठाकर उनके गांव भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जाटव समाज के लोगों ने शोभायात्रा निकाली थी. लेकिन इस दौरान कुछ दबंग लोगों ने उन पर पथराव किया. घटनास्थल पर तनाव फैल गया. दोनों पक्षों के बीच में मारपीट हुई. इसके बाद अंबेडकर जयंती के लिए आयोजन स्थल पर टेंट में लोग जमा थे. जहां कुछ लोगों ने पहुंचकर टेंट में आग लगा दी. इस पूरे मामले को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. जब यह मामला थाने पहुंचा, तब मामले में 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन मामला यहां शांत नहीं हुआ है. दबंगों से परेशान दलित समाज गांव से पलायन कर जिला कलेक्टर के कार्यालय पहुंच गए.