भरतपुर. मेवात के जुनैद और नासिर हत्याकांड में जब्त की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर पुलिस बारीकी से पड़ताल कर रही है. जांच में सामने आया है कि जब्त की गई स्कॉर्पियो जींद के जिला परिषद सीईओ के नाम से रजिस्टर्ड थी, लेकिन वर्ष 2020 में इस गाड़ी का ऑक्शन हो गया. यह वही गाड़ी है जो जींद की एक गौशाला से जब्त की थी और इसमें खून के धब्बे मिले थे. अब पुलिस इस गाड़ी के खरीदार की तलाश में है.
पुलिस को उम्मीद है कि यह गाड़ी हत्याकांड के खुलासे में महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है. पुलिस ने 22 फरवरी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जींद की सोमनाथ गौशाला से एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त किया था. इस गाड़ी में खून के धब्बे मिले थे, जिनका सैंपल लिया गया था. पुलिस जांच में सामने आया कि इस गाड़ी का मूवमेंट संदेह के घेरे में था. गाड़ी जब्त करने के बाद पुलिस ने इसका रिकॉर्ड खंगाला.