दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर शुरू, राकेश टिकैत बोले, सर्दियों में होगा 'गर्म' आंदोलन - Farmer leader Rakesh Tikait

हरिद्वार में आज से भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) का तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरू हो गया है. इस चिंतन शिविर में किसान नेता राकेश टिकैत भी हिस्सा ले रहे हैं. हरिद्वार पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा किसानों की मांगों के लिये आने वाली सर्दियों और आम चुनाव से पहले 'गर्म' आंदोलन होगा.

Farmer leader Rakesh Tikait
हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर शुरू

By

Published : Jun 16, 2023, 5:12 PM IST

हरिद्वार में भाकियू टिकैत का चिंतन शिविर शुरू

हरिद्वार: इन दिनों हरिद्वार में किसानों यूनियनों का एक के बाद एक चिंतन शिविरों का आयोजन हो रहा है. आज से हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) गुट के चिंतन शिविर की शुरुआत हो चुकी है. टिकैत गुट का चिंतन शिविर 16 जून से लेकर 18 जून तक चलेगा. इस चिंतन शिविर में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार के विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही किसान यूनियनों के साल भर की रूपरेखा भी चिंतन शिविर में तैयार की जाएगी.

भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) गुट के चिंतन शिविर के पहले दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. राकेश टिकैत ने कहा किसानों की मांगों के लिये आने वाली सर्दियों और आम चुनाव से पहले किसानों का 'गर्म' आंदोलन होगा. उन्होंने कहा उनका संगठन सीधे तौर पर चुनावों से दूर रहेगा. पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ यह सरकार कुछ नहीं करेगी, क्योंकि वह सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर हैं. राकेश टिकैत ने कहा पहलवानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उनके सहयोग और समर्थन के लिए आंदोलन जारी है.

पढ़ें-राकेश टिकैत ने केंद्र के फैसले को बताया हवा हवाई, MSP गारंटी कानून की मांग

राकेश टिकैत ने कहा आज शुरू हुए चिंतन शिविर में अगल अलग क्षेत्रों ओर जिलों की समस्याओं पर चर्चा के साथ साथ उनके हल पर चर्चा की जाएगी. जिसके बाद जो एजेंडा तय होगा उसे सरकार के पास भेजा जाता है. अगर कोई मूवमेंट होता है तो उसकी भी रणनीति तय की जाएगी. राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर निशान साधते हुए कहा आज सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है. उन्होंने कहा सरकारें कंपनी और बड़े व्यापारियों के पक्ष में हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में राकेश टिकैत की हुंकार, देश में एक और बड़े आंदोलन की जरूरत

ABOUT THE AUTHOR

...view details