हरिद्वार: इन दिनों हरिद्वार में किसानों यूनियनों का एक के बाद एक चिंतन शिविरों का आयोजन हो रहा है. आज से हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) गुट के चिंतन शिविर की शुरुआत हो चुकी है. टिकैत गुट का चिंतन शिविर 16 जून से लेकर 18 जून तक चलेगा. इस चिंतन शिविर में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार के विचार विमर्श किया जाएगा. साथ ही किसान यूनियनों के साल भर की रूपरेखा भी चिंतन शिविर में तैयार की जाएगी.
भारतीय किसान यूनियन(टिकैत) गुट के चिंतन शिविर के पहले दिन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया. राकेश टिकैत ने कहा किसानों की मांगों के लिये आने वाली सर्दियों और आम चुनाव से पहले किसानों का 'गर्म' आंदोलन होगा. उन्होंने कहा उनका संगठन सीधे तौर पर चुनावों से दूर रहेगा. पहलवानों के मुद्दे पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ यह सरकार कुछ नहीं करेगी, क्योंकि वह सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर हैं. राकेश टिकैत ने कहा पहलवानों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उनके सहयोग और समर्थन के लिए आंदोलन जारी है.