लक्सर :हरिद्वार के लक्सर में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र सरकार पर कई हमले किए. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, आंदोलन जारी रहेगा. भारतीय किसान यूनियन ने 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है.
यूपी के मुजफ्फरनगर के बाद उत्तराखंड के लक्सर में भी किसान महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए. इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को वोट पर चोट देना ही होगा. ये सरकार किसानों के प्रति तानाशाही रवैया अपना रही है.