दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अपना नाम आईएनसी की जगह 'एंटी नेशनल क्लब हाउस' कर लें : बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि आज टीवी चैनलों में एक महत्वपूर्ण विषय चल रहा है 'क्लब हाउस'. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा.

कांग्रेस
कांग्रेस

By

Published : Jun 12, 2021, 12:06 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 12:46 PM IST

नई दिल्ली : अक्सर विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक बार फिर भाजपा के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, 'क्लब हाउस' के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह किस प्रकार से बाहर भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और किस प्रकार पाकिस्तान की हां में हां मिला रहे हैं वो हम सभी ने टीवी चैनलों के माध्यम से देखा है.

संबित पात्रा ने आगे कहा, ये वही दिग्विजय सिंह हैं, जिन्होंने पुलवामा हमले को एक दुर्घटना मात्र बता दिया था, इन्होंने ही 26/11 के हमले को RSS की साजिश बताया था और उस समय पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का भी प्रयास किया था.

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का कांग्रेस पर निशाना

कुछ दिन पहले टूलकिट का जिक्र किया गया था. ये सारा उस टूलकिट का हिस्सा है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, क्लब हाउस में पाकिस्तान का पत्रकार ये सवाल पूछता है कि नरेन्द्र मोदी जी के हटने के बाद भारत की सत्ता कैसी होगी, कश्मीर पॉलिसी कैसी होगी.

उन्होंने कहा, दिग्विजय जी ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी. ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा. उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा. ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है.

भारत को किस प्रकार अपदस्त करना करना है, हिंदुस्तान के खिलाफ किस तरह से बोलना है. मोदी के खिलाफ किस तरह जहर उगलना है. भले उसके लिए पाकिस्तान, चीन से क्यों न सर्मथन लेना पड़े. ये सारा टूलकिल का एक हिस्सा है. जिसका भाजपा ने खुलासा किया है. मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले वो INC को बदलकर ANC (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे. ये एक ऐसा क्लब हाउस है जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं.

कांग्रेस ने टर्की में एक ऑफिस खोलकर बैठा है. कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच सांठगांठ है, दोनों के विचार एक जैसे हैं, उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि सर्जिकल को फर्जिकल बताने वाले राहुल गांधी हैं, कोरोना को लेकर राहुल ने ट्वीट किया है. भारत का नक्शा शेयर करते हैं जिसमें कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है.

पढ़ें: दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो धारा 370 करेंगे बहाल

क्लब हाउस में पाकिस्तान का पत्रकार ये सवाल पूछता है कि नरेन्द्र मोदी जी के हटने के बाद भारत की सत्ता कैसी होगी, कश्मीर पॉलिसी कैसी होगी.

दिग्विजय जी ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी. ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा. उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा. ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details