नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (BJP President J.P. Nadda) 29-30 सितंबर को ओडिशा का दौरा करेंगे और इस दौरान वह कई सार्वजनिक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके अलावा वह पार्टी द्वारा पिछले दिनों चलाए गए विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे. राज्यसभा सदस्य व भाजपा मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नड्डा बृहस्पतिवार दोपहर भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां कार्यकर्ताओं एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे.
इस दौरान कार्यकर्ता भुवनेश्वर हवाई अड्डे से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक एक बाइक रैली भी निकालेंगे. इस दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जेपी नड्डा (JP Naddas two days visit to Odisha) स्थानीय जनता मैदान में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा राज्य के पार्टी सांसदों एवं विधायकों के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों एवं जिला प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे. वह शाम में भाजपा के प्रबुद्ध लोगों से वार्ता करेंगे. नड्डा अपनी यात्रा के दूसरे दिन की शुरुआत पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना से करेंगे.