दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प.बंगाल : कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में भाजपा का थाना घेराव कार्यक्रम - थाना घेराव कार्यक्रम का आयोजन

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के विरोध में 'थाना घेराव' कार्यक्रम का आयोजन किया.

थाना घेराव कार्यक्रम
थाना घेराव कार्यक्रम

By

Published : Nov 2, 2020, 6:17 PM IST

Updated : Nov 2, 2020, 9:05 PM IST

कोलकाता/सिलीगुड़ी :पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में पार्टी कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं के विरोध में 'थाना घेराव' कार्यक्रम का आयोजन किया.

इस दौरान सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं हत्या की घटनाओं एवं खराब कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा नेताओं ने थानों में ज्ञापन भी सौंपा.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और हत्या के दर्जनों मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर भाजपा में कार्यकर्ताओं में काफी रोष है.

भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के राज्यपाल के बीच भी तल्ख भरे बयान आते रहे हैं.

पढ़ें - अब डॉक्टरों की मदद करेंगे एआई आधारित चिकित्सा स्क्राइब

भाजपा के कई नेताओं ने टीएमस सरकार पर सवाल उठाए हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आरोप है कि सरकार के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है. उनकी हत्याएं की जा रहीं हैं.

अगले साल प. बंगाल में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा को आश्चर्यजनक रूप से सफलता मिली, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं में उत्साह है. हालांकि, टीएमसी का कहना है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में अंतर होते हैं. अगले साल होने वाले चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी रहेंगे, लिहाजा, भाजपा को जोर का झटका लगेगा.

Last Updated : Nov 2, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details