बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा का संयुक्त सत्र सोमवार से शुरू हो गया. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक विपक्ष का नेता नहीं चुना गया है. संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव हो जायेगा. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार बने एक महीना बीत चुका है, लेकिन राज्य में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव नहीं हो सका है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा, जो कल विपक्ष के नेता के चयन के सिलसिले में दिल्ली गए थे, सोमवार को लौट आए हैं.
उन्होंने कहा है कि विपक्ष के नेता की घोषणा मंगलवार को की जाएगी. बीएसवाई दोपहर 12.10 बजे दिल्ली से केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे. वह रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए और सोमवार को लौटे. हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मेरी लंबी चर्चा हुई. राष्ट्रीय नेता मंगलवार को विपक्षी दल के नेता की घोषणा करेंगे.