दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारती दास वित्त मंत्रालय में सीजीए नियुक्त की गईं - 27वीं महालेखा नियंत्रक

केंद्र सरकार ने भारती दास को वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया है. भारती दास 1988 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं. वह 27वीं महालेखा नियंत्रक होंगी.

finance ministry
वित्त मंत्रालय

By

Published : Oct 18, 2022, 6:46 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने भारती दास को वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया है. भारती दास 1988 बैच की भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) अधिकारी हैं. वह 27वीं महालेखा नियंत्रक होंगी.

भारती दास को वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने नागरिक उड्डयन, वित्त, स्वास्थ्य, विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, सीबीडीटी आदि जैसे केंद्रीय मंत्रालयों में विभिन्न स्तरों पर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है.

लेखा महानियंत्रक भारत सरकार का प्रधान लेखा सलाहकार होता है और यह तकनीकी रूप से सु²ढ़ प्रबंधन लेखा प्रणाली की स्थापना करने और उसके रख-रखाव के लिए उत्तरदायी है. महालेखा नियंत्रक प्रत्येक महीने वित्त मंत्रालय के व्यय, राजस्व, उधार और घाटे का समीक्षात्मक विश्लेषण तैयार करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details