गांधीनगर : भारतीय दवा कंपनी जायडस कैडिला ने घोषणा की कि इसने कोविड-19 प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन zycov-D का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है और वैक्सीन की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. कंपनी की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि कोरोना वैक्सीन कैंडिटेड ZyCoV-D के लिए फेज वन का क्लिनिकल ट्रायल पूरा हो गया है और दूसरे फेज के लिए ट्रायल फेज टू का क्लिनिकल ट्रायल 6 अगस्त से शुरू किया गया है.
कंपनी ने कहा कि ZyCoV-D पहले चरण के ट्रायल में काफी सफल रहा. यह सुरक्षित पाया गया है. असली ट्रायल की शुरुआत अब होने जा रही है. पहले चरण के लिए ट्रायल 15 जुलाई को शुरू हुआ था. कंपनी ने 20 दिन के भीतर इस चरण को पार कर लिया है.
जायडस कैडिला के चेयरमैन पंकज आर पटेल ने कहा कि पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा की जांच की गई है. डोज देने के बाद सभी सब्जेक्ट को 7 दिनों तक 24 घंटे मेडिकल निगरानी में रखा गया था. किसी भी सब्जेक्ट को कोई समस्या नहीं हुई और यह प्रयोग बेहद सफल रहा. दूसरे चरण में सेफ्टी के साथ-साथ इम्युनिटी की जांच की जा रही है. इस चरण में पता चलेगा की क्या वैक्सीन एंटीबॉडी और इम्युनिटी तैयार कर पा रही है या नहीं.