कोलकाता: एक बार फिर जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से जुड़ा विवाद सामने आया है और इस बार विवाद कंपनी के बाहर नहीं अंदर ही है. कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी स्टाफ ने आरोप लगाया है कि उनसे ऐसा खाना डिलिवर कराया जा रहा है, जिसे वे डिलिवरनहींकरना चाहते हैं. इन लोगों ने इसका कारण भी बताया कि क्यों ये लोग कुछ खानों की डिलीवरी नहीं करना चाहते हैं. ये मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जोमैटो स्टाफ ने उठाया है.
इन लोगों का कहना है कि कंपनी ऐसे खाने की डिलीवरी कराती है, जिससे इन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसी मुद्दे को उठाते हुए डिलीवरी स्टॉफ हड़ताल पर है. इन लोगों का कहना है कि वे ऐसे किसी खाने की बकरीद पर डिलीवरी नहीं करेंगे, जिसमें बीफ हो. साथ ही पोर्क से बनी डिश भी डिलीवरी करने से इंकार कर दिया है.