दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विवादों में फिर से घिरा जोमैटो, स्टाफ ने बीफ और पोर्क फूड की डिलीवरी से किया मना - zomato staff demands more salary

बीते एक हफ्ते से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जोमैटो डिलीवरी स्टाफ हड़ताल पर है. इन लोगों ने साफ कर दिया है कि इस बकरीद बीफ और पोर्क की कोई डिलीवरी नहीं होगी. साथ ही स्टाफ ने पैसे बढ़ाने की मांग भी की है. फिलहाल कंपनी ने इस पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है.

विवादों में घिरा जोमैटो, पढ़ें.

By

Published : Aug 11, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:37 PM IST

कोलकाता: एक बार फिर जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी से जुड़ा विवाद सामने आया है और इस बार विवाद कंपनी के बाहर नहीं अंदर ही है. कंपनी में काम करने वाले डिलीवरी स्टाफ ने आरोप लगाया है कि उनसे ऐसा खाना डिलिवर कराया जा रहा है, जिसे वे डिलिवरनहींकरना चाहते हैं. इन लोगों ने इसका कारण भी बताया कि क्यों ये लोग कुछ खानों की डिलीवरी नहीं करना चाहते हैं. ये मामला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के जोमैटो स्टाफ ने उठाया है.

इन लोगों का कहना है कि कंपनी ऐसे खाने की डिलीवरी कराती है, जिससे इन लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इसी मुद्दे को उठाते हुए डिलीवरी स्टॉफ हड़ताल पर है. इन लोगों का कहना है कि वे ऐसे किसी खाने की बकरीद पर डिलीवरी नहीं करेंगे, जिसमें बीफ हो. साथ ही पोर्क से बनी डिश भी डिलीवरी करने से इंकार कर दिया है.

विवादों में घिरा जोमैटो. (सौ. ANI)

इन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि ऐसे किसी भी खाने को डिलीवरी कर उनका धर्म भ्रष्ट हो रहा है. साथ ही इन लोगों का कहना है कि इनकी तनख्वाह भी बढ़ा दी जाए. डिलीवरी स्टाफ का कहना है कि जब तक उनकी बाते नहीं मानी जातीं, वे काम पर वापसी नहीं करेंगे. इस मामले की जानकारी उन्होंने उच्च अधिकारियों को दे दी है. फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया है.

पुराना मामला, पढ़ें: गैर हिंदू से फूड लेने से किया इनकार, जमैटो ने दिया ऐसा जवाब

बता दें, इससे पहले भी जोमैटो विवादों में रहा. बीते दिनों एक ग्राहक ने सिर्फ इसलिए खाना लेने से मना कर दिया था, क्योंकि डिलीवरी मुस्लिम लड़का करने आया था. इस पर जोमैटो ने कहा कि उन्हें ऐसे ग्राहक को खोने का कोई मलाल नहीं है.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details