नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने अखिलेश यादव से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने का फैसला किया है. कहा गया है कि अखिलेश यादव को इस सुरक्षा की खासा जरूरत नहीं है.
गौरतलब है कि गृह मंत्रालय के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि अखिलेश यादव से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने का फैसला इस अवलोकन के बाद लिया गया था कि अखिलेश को इतना सुरक्षा खतरा नहीं है.
अखिलेश के अलावा उत्तर प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है.
सिक्योरिटी लिस्ट से हटाए गए इन नेताओं के नामः
केंद्र द्वारा प्रदान की गई सुरक्षा में RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रेड्डी और उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश रैना का नाम हटा दिया गया है.
गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक अधिसूचना में कहा कि, इन तीन नेताओं के नाम CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) द्वारा प्रदान की गई सिक्योरिटी लिस्ट से हटा दिए गए हैं.
पढ़ेंः प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज हुए मुलायम सिंह यादव, मंगलवार को होगा ऑपरेशन!