दिल्ली

delhi

आंध्र प्रदेश: वाईएसआरसीपी की महिला नेता ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़

By

Published : Dec 11, 2020, 1:56 PM IST

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की एक महिला नेता ने कथित टोल टैक्स मांगने पर टोल कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद नेता ने सफाई पेश की और टोल कर्मियों द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया.

ysrcp-leader
वाईएसआरसीपी की महिला नेता

अमरावती:आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) की एक महिला नेता द्वारा टोल प्लाजा कर्मी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नेता डी रेवती की बुधवार सुबह गुंटूर जिले में काजा टोल पर किसी बात को लेकर टोल कर्मियों से बहस हो गई. वाद-विवाद बढ़ने पर रेवती ने एक टोक कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया.

महिला नेता ने टोल कर्मी को जड़ा थप्पड़

बताया जा रहा है कि डी रेवती ने कथित तौर पर टोल टैक्स देने से इनकार कर दिया था.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह टोल कर्मी को थप्पड़ मारती दिख रही हैं. साथ ही वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नेता टोल कर्मियों से उनके वाहन के सामने से बैरिकेड हटाने को कहती हैं. वीडियो में रेवती खुद बार-बार बैरिकेड हटाती दिख रही हैं.

टोल कर्मियों पर हमले का आरोप
मामला मीडिया में आने के बाद वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की नेता ने सफाई पेश की और कहा कि वह अपनी मां को अस्पताल ले जा रही थीं. इस दौरान टोल कर्मियों ने उन्हें रोका और उन पर हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details