अमरावती. वाईएसआर कांग्रेस ने कहा कि वह नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ मानहानि का एक मामला दायर करेगी जिन्होंने वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ यह आरोप लगाया है कि उन्होंने कांग्रेस को पेशकश की थी कि यदि वह उन्हें तत्कालीन एकीकृत आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बना देती है तो वह 1500 करोड़ रुपये देंगे.
फारुक अब्दुल्ला ने यह आरोप तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के समर्थन में कडप्पा के चुनाव प्रचार के दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए लगाया. इतना ही नहीं अब्दुला ने तो यह तक कहा कि यह पेशकश रेड्डी ने अपने पिता के इंतकाल के तत्काल बाद कही थी.
अब्दुल्ला ने दावा किया था, ''जगन एकबार मेरे घर पर आये जब आंध्र प्रदेश एकीकृत था. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने मुझसे कहा कि वह 1500 करोड़ रुपये देने का तैयार हैं, यदि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री बना दे.