दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

YSR कांग्रेस सांसद का हिंदी को समर्थन, कहा बननी चाहिए राष्ट्र भाषा - हिंदी दिवस

राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में वाईएसआर कांग्रेस के नवनिर्वाचित युवा सांसद मरगानी भारत राम पहुंचे. खुद तेलगु भाषी होते हुए उन्होंने कार्यक्रम में लोगों को हिंदी में संबोधित किया जो हिंदी भाषा के प्रति उनके समर्थन को दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर...

सांसद मरगानी भारत राम

By

Published : Sep 13, 2019, 10:44 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:43 PM IST

नई दिल्लीः देश भर में हिंदी दिवस मनाए जाने की तैयारियों के बीच मोदी सरकार को YSR कांग्रेस पार्टी के सांसद का हिंदी भाषा को समर्थन मिला है.

वाईएसआर के नवनिर्वाचित युवा सांसद मरगानी भारत राम ने कहा है कि हिंदी को भारत की राष्ट्रीय भाषा बनाया जाना चाहिए. अगर मोदी सरकार इसके लिए प्रयास करती है तो वो इसका समर्थन करेंगे.

मरगानी भारत राम ने हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाए जाने की वकालत की.

मरगानी भारत देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण द्वारा हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.

अमेरिका और चीन जैसे देशों का उदाहरण देते हुए मरगानी भारत ने कहा कि इन देशों की अपनी राष्ट्र भाषा है और वो उसका प्रचार प्रसार करते हैं इसी तरह भारत में भी हिंदी भाषा को बढ़ावा मिलना चाहिए.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए भारत राम ने यह बाते कही.

पढ़ें-कांग्रेस आलाकमान का 'फरमान', बड़े मुद्दों को लेकर भाजपा पर नहीं होगी आक्रामक

जब YSR के सांसद से पूछा गया कि क्या वह एक देश एक भाषा जैसी मुहिम का समर्थन करेंगे तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह इसका समर्थन करते हैं.

राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने वाले थे लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ किसी महत्वपूर्ण बैठक की वजह से वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

हिंदी को राष्ट्र भाषा घोषित किए जाने का मुद्दा पहले भी कई बार उठा है लेकिन इस पर कोई आम सहमति नहीं बन सकी है. ऐसे में YSR कांग्रेस के सांसद का बयान आना एक बड़ी बात मानी जा सकती है.

भारत राम खुद तेलुगु भाषी हैं लेकिन हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अपना संबोधन भी हिंदी में ही दिया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि उनकी पार्टी का हिंदी को राष्ट्र भाषा बनाये जाने पर क्या रुख रहता है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details