नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने दिल्ली पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. गले लगकर दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी. इस दौरान जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी को शॉल और तिरुपति बालाजी की प्रतिमा भेंट की.
पीएम मोदी और भाजपा चीफ अमित शाह से मुलाकात के बाद जगन मोहन रेड्डी ने कहा कि अगर भाजपा 250 सीटें जीतकर आती तो स्थिति अलग होती तब आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की शर्त पर हम बीजेपी को समर्थन देते. बता दें, जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस लोकसभा की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है. वाईएसआर कांग्रेस के 23 सांसदों ने जीत हासिल की है.
रेड्डी ने आगे कहा कि यह पीएम के साथ पहली मुलाकात थी. आने वाले 5 साल में हमारी 30-40 या 50 मुलाकात भी हो सकती हैं. मैं हर बार उन्हें विशेष दर्जा देने के बारे में याद दिलाता रहूंगा.
जगन मोहन रेड्डी ने इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता भी दिया. बता दें, जगन 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जगन मोहन रेड्डी इससे पहले भी पीएम मोदी से साल 2015-17 में मिले हैं.