अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य के पुलिस महानिदेशक आर पी ठाकुर को पद से हटा दिया है. इसके अलावा भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) के डीजी एबी वेंकटेश्वर राव (1989 बैच) को भी पद से हटा दिया गया है.
आंध्र के नवनियुक्त मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गुरुवार रात राज्य के पुलिस महानिदेशक आरपी ठाकुर को पद से हटाने का फरमान सुनाया.
भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (ACB) के डीजी एबी वेंकटेश्वर राव (1989 बैच) को भी पद से हटाकर उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
ये कार्रवाई उम्मीद के अनुरूप बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक ठाकुर और राव दोनों का कुछ समय से वाईएसआर कांग्रेस की 'हिट लिस्ट' में थे. दोनों को पूर्ववर्ती तेलुगू देशम पार्टी सरकार का करीबी समझा जाता है.
वाईएसआरसी जब विपक्ष में थी तब उसने दोनों विवादित आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग एवं अन्य अधिकारियों के समक्ष कई शिकायतें दर्ज करायी थी.
ठाकुर के 1986 बैच के सहकर्मी दामोदर गौतम स्वांग को नये डीजीपी (पुलिस बल के प्रमुख) के तौर पर पूर्ण अतिरिक्त प्रभार दिया गया है और उम्मीद है कि उन्हें ही राज्य पुलिस प्रमुख का पूर्ण प्रभार सौंपा जायेगा.