लखनऊ : देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला हीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद से ही हीर खान की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया था. मंगलवार को प्रयागराज पुलिस ने हीर खान को गिरफ्तार कर लिया है.
हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी महिला गिरफ्तार - वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाली आरोपी महिला हीर खान को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हीर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
![हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी महिला गिरफ्तार heer khan you tuber arrested from prayagraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8561633-thumbnail-3x2-ddd---copy.jpg)
रिश्तेदार के घर पर छिपी थी हीर खान
प्रयागराज एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकदमा पंजीकृत होने के बाद खुल्दाबाद पुलिस लगातार महिला की तलाश में जुटी थी. मंगलवार को वह प्रयागराज अपने रिश्तेदार के घर में छिपी थी. पुलिस ने हीर खान को ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया. देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली महिला के ऊपर प्रयागराज और लखनऊ में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हीर खान को गिरफ्तार किया है.
देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक की थी टिप्पणी
एसएसपी प्रयागराज अभिषेक दीक्षित ने बताया कि आरोपी हीर खान महिला ने कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के साथ वीडियो अपलोड किया था. आरोपित महिला हीर खान के खिलाफ प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर करके कार्रवाई की गई. इसके बाद प्रयागराज पुलिस ने युवती को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया.