दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूट्यूबर महिला बुर्का पहनकर पहुंची शाहीन बाग, हिरासत में ली गई - वीडियो बनाने वाली महिला हिरासत में

यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है. जानें विस्तार से...

youtuber-detained-while-secretly-filming-shaheen-bagh-protests
यूट्यूबर महिला बुर्का पहनकर शाहीन बाग पहुंची

By

Published : Feb 5, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 8:33 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार को बुर्का पहनकर पहुंची यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि 'बहुत सारे सवाल' करने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है. उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद का परिचय यू ट्यूब चैनल 'राइट नेरेटिव' की संचालक के तौर पर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फालो करते हैं.
पुलिस के मुताबिक, उसने बहुत सारे सवाल किए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को शक हुआ.

यूट्यूबर महिला बुर्का पहनकर पहुंची शाहीन बाग

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुंजा कपूर को पहचानने के बाद कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने उसके पकड़ लिया. इस घटना से शाहीन बाग में हलचल मच गई.

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है.

उन्होंने कहा कि महिला को सरिता विहार थाने ले जाया गया, जहां उसकी पहचान की पुष्टि की गई.

उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की गई और उसे छोड़ दिया गया.

कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वह अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- शाहीन बाग : चार माह के शिशु की ठंड से मौत, फिर भी मां प्रदर्शन को अडिग

घटना के बाद बयान जारी कर कपूर ने दावा किया कि तीन फरवरी को वह समाचार चैनल की चर्चा में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में गई थी और करीब 20 मिनट में उन्हें खदेड़ दिया गया था और लोग उनसे बात करने को राज़ी नहीं थे.

कपूर ने आरोप लगाया कि शाहीन बाग में एक खबरिया चैनल की महिला पत्रकार के साथ 'हाथापाई' के बाद, उन्होंने बुर्का पहनकर जाने का फैसला किया, ताकि प्रदर्शनकारी उनके साथ बात करने में झिझके नहीं.

उन्होंने आरोप लगाया, 'लेकिन मेरी पहचान सामने आने के बाद उन्होंने मेरे साथ हाथापाई की.'

कपूर ने कहा कि वह अपने यू ट्यूब चैनल के लिए 'स्टोरी' करने गई थी.

Last Updated : Feb 29, 2020, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details