नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बुधवार को बुर्का पहनकर पहुंची यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने बताया कि 'बहुत सारे सवाल' करने पर सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने उसे पकड़ लिया.
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान गुंजा कपूर के तौर पर हुई है. उसने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर खुद का परिचय यू ट्यूब चैनल 'राइट नेरेटिव' की संचालक के तौर पर किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर गुंजा कपूर को फालो करते हैं.
पुलिस के मुताबिक, उसने बहुत सारे सवाल किए, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को शक हुआ.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुंजा कपूर को पहचानने के बाद कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने उसके पकड़ लिया. इस घटना से शाहीन बाग में हलचल मच गई.
संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन चल रहा है.
उन्होंने कहा कि महिला को सरिता विहार थाने ले जाया गया, जहां उसकी पहचान की पुष्टि की गई.
उन्होंने बताया कि उससे पूछताछ की गई और उसे छोड़ दिया गया.