दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज में टियर 2-3 शहरों के युवा भी शामिल - जोहो इनवॉइस बुक्स एंड एक्सपेंस एप

इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था. इसमें देश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसमें करीब-करीब दो तिहाई एप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इन एप्स से जुड़ने की अपील की.

youths-of-tier-2-and-tier-3-cities-in-atmanirbhar-bharat-app-innovation-challenge
आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज : टियर 2-3 शहरों के युवा भी शामिल

By

Published : Aug 31, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 4:42 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में देश के युवाओं के सामने, एक एप इनोवेशन चैलेंज रखा गया था. इसमें देश के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि इसमें करीब-करीब दो तिहाई एप्स टियर-2 और टियर-3 शहरों के युवाओं ने बनाए हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से इन एप्स से जुड़ने की भी अपील की. यहां देखें क्या कुछ बोले प्रधानमंत्री...

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कुटुकी किड्स लर्निंग एप, कूकू एप, चिंगारी एप, आस्क सरकार एप, स्टेप सेट गो जैसे कई अन्य एप्स का न सिर्फ जिक्र किया, बल्कि इन्हें सम्मानित भी किया.

  • बिजनेस
    इस श्रेणी में जोहो इनवॉइस बुक्स एंड एक्सपेंस एप (Zoho Invoice, Books & Expense App) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मॉल 91 (Mall91) और गिमबुक- इजी इनवॉइस मैनेजर (GimBooks- Easy Invoice Manager) ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.
    विभिन्न श्रेणियों के टॉप एप्स
  • ई-लर्निंग
    इस श्रेणी में डिस्पर्ज लाइव (Disprz Live) ने पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं कुटुकी किड्स लर्निंग एप को दूसरा और हैलो इंग्लिश: लर्निंग इंग्लिश एप को तीसरा स्थान मिला है.
  • एंटरटेनमेंट
    एंटरटेनमेंट श्रेणी में कैप्शनप्लस (CaptionPlus) एप विजेता रहा. वहीं मीमचैट (MemeChat) और एफटीसीटैलेमट (FTCTalent) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
    विभिन्न श्रेणियों के टॉप एप्स
  • गेम्स
    इस श्रेणी में हिटविकेट सुपरस्टार्स (Hitwicket Superstars) ने जीत हासिल की. दूसरा स्थान स्कारफॉल: द रॉयल कॉम्बैट (ScarFall: The Royal Combat) को मिला. वहीं तीसरे स्थान पर वर्ल्ड क्रिकेट चैम्पियनशिप 2 जमा रहा.
  • हेल्थ
    स्वास्थ्य श्रेणी में स्टेप सेट गो (StepSetGo) ने पहला स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर आईममज (iMumz) रहा.
    विभिन्न श्रेणियों के टॉप एप्स
  • न्यूज
    समाचार श्रेणी में कई महान प्रतियोगी शाममिल थे. इसमें लॉजिकली (Logically) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि इसइक्कूअलटू (IsEqualTo) ने दूसरा स्थान हासिल किया.
  • ऑफिस
    इसमें जोहो क्लिक एंड वर्कप्लेस (Zoho Cliq & Workplace) ने पहला स्थाम प्राप्त किया, जबकि श्यूअरएमडीएम (SureMDM) ने दूसरे नंबर की जीत हासिल की.
    विभिन्न श्रेणियों के टॉप एप्स
  • सोशल नेटवर्किंग
    सोशल नेटवर्किंग में चिंगारी एप (Chingari App) ने पहला स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर कुकु (Koo) एप और यूअरक्योट (YourQuote) के बीच टाई रहा.
  • अन्य
    अन्य श्रेणियों में मैपमायइंडिया (MapmyIndia) ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं आस्कसरकार (AskSarkar) दूसरे और मायआईटीरिटर्न (myITreturn) तीसरे स्थान पर रहे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की छोटी शुरुआत कल बड़ी कंपनियों में तब्दील हो जाएगी और दुनिया में भारत की पहचान बनाएगी.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि आज दुनिया में जितनी भी महान कंपनियां है, वह भी कभी सिर्फ स्टार्ट-अप ही थीं.

Last Updated : Aug 31, 2020, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details