जयपुरः शारदीय नवरात्र में माता की प्रतिमा विसर्जन के दौरान जिले में बड़ा हादसा हो गया. जिले में चार अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में 10 लोग चंबल और पार्वती नदी में डूब गए. बता दें कि मंगलवार सुबह से लेकर शाम तक 10 लोगों के डूबने पर प्रशासन की ओर से रेस्क्यू किया गया. जिसमें 7 लोगों के शव नदी से बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि 3 लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा.
जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान रूपरेखा तैयार कर सरकार को भिजवाने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर राजेश जायसवाल ने बताया कि दिहौली थाना क्षेत्र के भूडा गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे 6 लोगों में से 4 लोगों के शव रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिए गए हैं, वहीं पार्वती नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबे एक युवक का शव भी रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया.